*पुलिस कर्मियों ने स्वच्छता के लिए किया श्रमदान*
*रविवार को जिला पुलिस द्वारा सभी थाने व चौकियों में ऑपरेशन क्लीन के तहत की गई साफ सफाई व श्रमदान*
*थानों में मौजूद बलवा सामग्री की सफाई की जा रही है साथ ही समस्त आर्म्स एवं एम्युनेशन का भी मेंटेनेंस किया जा रहा है ताकि इनका सुचारू रूप से उपयोग किया जा सके*
*बड़वानी पुलिस कप्तान श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में स्वच्छता हेतु चलाया जा रहा है ऑपरेशन क्लीन*
*बड़वानी जिले के सभी थानों में ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य, टीम बिल्डिंग, बेहतर रख रखा हेतु किया जा रहा है श्रमदान*
*पुलिस कर्मियों ने वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए की साफ सफाई*
*ऑपरेशन क्लीन के तहत जिले के सभी थानों, चौकियों, लाइन तथा ऑफिस परिसर में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया*
बड़वानी पुलिस कप्तान श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश व प्रेरणा से साफ सफाई व स्वच्छता के लिए चलाए जा रहा है *ऑपरेशन क्लीन* आज दिनांक 26.05.2024 रविवार को पुलिस स्टाफ फ्री होकर जिले के सभी थाना भवन, थाना परिसरों की साफ सफाई कर श्रमदान किया गया l थाना भवन व थाना परिसर की बेहतर साफ सफाई, बलवा ड्रिल सामग्री हेलमेट, बॉडीगार्ड, जाली, कैन आदि की साफ सफाई, अश्रु गैस, गैस गन, हैंड ग्रेनेड की साफ सफाई, उपलब्ध संसाधनों का उचित रखरखाव हेतु टीम बिल्डिंग के साथ श्रमदान किया गया l हवालात, मालखाना, रिकॉर्ड रूम, विवेचक कक्ष व थाना परिसर आदि की साफ सफाई की l
साथ ही पुलिसकर्मियों ने थाने के आसपास, थाना परिसर की साफ सफाई कर गार्डन में श्रमदान किया गया। थाना परिसर को व्यवस्थित कर क्यारियां निर्मित की गई। वहीं थाना परिसर में बने गार्डन में पेड़ों के सूखे पत्ते, झाड़ियां, घास और कचरा को हटाकर साफ-सफाई की। सभी कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई कर बैठने की उच्चत व्यवस्था की गई। अंगतुको के पीने के पानी की व्यवस्था, बेतरतीब हो रहे पेड़ों कि डालियों को छंटाई करवाकर परिसर में अस्त-व्यस्त खड़ी जब्त दो पहिया, चार वाहनों को एक ओर रख कर साफ सफाई की गई l