आज दिनांक 31.05.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़वानी में (का वा) उप निरीक्षक श्री राजेंद्र सिंह दसौदी ने पुलिस विभाग में 01.08.1981 को आरक्षक के पद पर नियुक्त होकर निरंतर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाएं दी है l श्री राजेंद्र सिंह दसौदी दिनांक 31.05.2024 को अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण कर (का वा) उप निरीक्षक के पद से सेवा निवृत्त हुए हैं l सेवा निवृत्त के अवसर पर श्री दसौदी आज अपने पूरे परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़वानी में उपस्थित हुए पुलिस कप्तान बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद ने विभाग को दी अपनी लंबी सेवाओं के संबंध में व परिवार जनों से चर्चा की, श्री दसौदी ने पुलिस विभाग को अपनी लंबी सेवाओं के अनुभव शेयर किये l पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार द्वारा शाल, श्रीफल, व स्मृति चिन्ह भेंट कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l इस अवसर पर ऑफिस स्टाफ मौजूद रहा l