आज दिनांक 11 सितंबर को नवागत पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी ने धार जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने धारनाथ मंदिर में पहुँचकर विधिपूर्वक दर्शन एवं पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय धार में उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर मनोज कुमार सिंह ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार विजय डावर, नगर पुलिस अधीक्षक धार सुजावल जग्गा (भा.पु.से.), डीएसपी अजाक आनंद तिवारी, एवं सायबर सेल प्रभारी धार प्रशांत गुंजाल ने भी पुष्प गुच्छ देकर नवागत पुलिस अधीक्षक का हार्दिक अभिनंदन किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जन सुरक्षा, अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ धार जिले में शांति, सुरक्षा एवं न्याय व्यवस्था को मजबूत करने हेतु कार्य करेंगे।
पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने नवागत पुलिस अधीक्षक को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में जिले में सुधारात्मक व सकारात्मक बदलाव की अपेक्षा व्यक्त की।
एमपी न्यूज़ पायलट के लिए धार से शैलेंद्र जोशी की रिपोर्ट