आज दिनांक को सम्पुर्ण देश मे लागु हुए नये कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधि. 2023 के अवसर पर थाना निवाली पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था बारिश से कार्यक्रम मे कुछ देर व्यवधान उतपन्न होने से तय कार्यक्रमानुसार माननीय श्री अन्तरसिह आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण आयोग कार्यक्रम मे उपस्थित नही हो सके जो अपने तय कार्यक्रमो मे पानसेमल व खेतिया मे भाग लेकर शाम थाना निवाली आये जिनका स्वागत किया गया माननीय अध्यक्ष महोदय थाना निवाली के पुलिस स्टाफ से रुबरु हुए व उक्त तीनो कानूनो के संबंध मे स्टाफ से चर्चा की ।