[ad_1]
सोशल मीडिया पर कई बार हमें ऐसे वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं, जो दिल के काफी करीब होते हैं. ऐसे वीडियोज़ को देखने के बाद दिल वाकई में गदगद हो जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मुस्लिम महिला सड़क पर टोकरी में कुछ समान लेकर आती है. टोकरी भारी होने के कारण उसमें मौजूद सभी फल सड़क पर गिर जाते हैं, तभी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बजरंग बली के वेशभूषा में शख्स आता है, अपनी साइकिल को बगल में लगाता है और मुस्लिम महिला की मदद करता है. इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगेगा कि वास्तव में ईश्वर ही मदद कर रहे हैं. ये वीडियो कहां का है और कब का है, इस बात की हमें जानकारी नहीं है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
देखें वीडियो
ये मुस्लिम महिला सर पर भारी बोझ ले जा रही थी. गिरा, तो हनुमान जी ने मदद की और सामान साइकिल पर रखा. मुस्लिम महिला ने उनकी गदा पकड़ी
ऐसी है भारत की शक्ति को बढ़ाने की ताकत????????????????????????
बहकावे में आकर दंगे न करें. सौहार्द्र बढ़ायें. कल ईद व अक्षयतृतीया दोनो की बधाई दें / लें
साभार फ़ेसबुक pic.twitter.com/VQIxD2A7ij
— Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) (@AnumaVidisha) May 2, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मुस्लिम महिला सड़क पर भारी टोकरी लेकर आ रही होती है. सड़क पर वो टोकरी गिर जाती है, इस वजह से उसमें मौजूद सभी फल सड़क पर गिर जाते हैं. तभी एक शख्स बजरंग बली के वेशभूषा में आता है और सड़क पर मौजूद सभी फलों को उठाकर रख देता है. बाद में देखा जा सकता है कि कैसे महिला उस शख्स को एक फल देती है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @AnumaVidisha नाम के ट्विटर यूज़र हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 4 लाख से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो को हज़ारों लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में ये वीडियो दिल को सुकून देता है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- मानवता से ही भेदभाव को मिटाया जा सकता है.
वीडियो देखें- पीएम मोदी ने बर्लिन में बच्चे के साथ बिताया खास पल
[ad_2]
Source link