[ad_1]
IPL 2021 का फिर से आगाज़ हो चुका है. आईपीएल के दूसरे हाफ के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को एक रोमांचक मैच में 20 रनों से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने छह विकेट पर 156 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियन्स की 136 रन ही बना सकी. मैच के शुरुआत में मुंबई के बॉलर कहर ढाह रहे थे. किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा ता कि ये मैच चेन्नई जीतने वाली है. मगर माही की टीम में कुछ बी संभव है. सोशल मीडिया पर जबर्दस्त तरीके से मीम्स वायरल हो रहे हैं. तो आ इए चलते है ंमीम्स की दुनिया में.
यह भी पढ़ें
हैल्लो जी!
Mumbai CSK. ???????? pic.twitter.com/5SMAG1LNpg
— V A I B H A V︎ ︎︎︎︎︎︎︎︎︎ J A I N (@1997Indian) September 19, 2021
थाला के आउट होते ही मेरा रिएक्शन
Thala #MSD out !! My Reaction right now ????#CSKvMI#CSKvsMI#CSKpic.twitter.com/heqFd0amsh
— மேகவியல் ✨ (@itz_Nandhini) September 19, 2021
मुंबई टीम का हाल कुछ ऐसा ही है.
#CSK fans to their batsmen. #MIvsCSKpic.twitter.com/v59tbNfZ5F
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) September 19, 2021
शायद मुंबई भूल गई थी कि महिया टीमे में है.
????♂️ #CSKpic.twitter.com/vcRabfgW6Z
— வசந்தகுமார்ᴰᴾ (@VasanthakumarDp) September 19, 2021
टेन्नई के बैट्समैन का हाल कुछ ऐसा ही है
CSK batsman to Mi bowler: pic.twitter.com/ZqMnd5Ig1Y
— Sakshiii Garg (@indolent_sapien) September 19, 2021
एक तरफ जहां चेन्नई के बल्लेबाज़ तू चल मैं आया कि तर्ज पर आउट हो रहे थे, तो वहीं रुतुराज गायकवाड़ अपना क्लास दिखा रहे थे. वैसे देखा जाए तो माही सपोटर्स के लिए ये मैच बेहद शानदार रहा.
[ad_2]
Source link