[ad_1]

पुजारी ने ये भी बताया कि 10 फीट लंबे कोबरा भी मंदिर में परिसर में देखे जाते हैं. (स्क्रीनग्रैब)
सागर:
मध्य प्रदेश के सागर स्थित बागराज मंदिर का वीडियो सामने आया है, जिसमें स्थानीय लोग अजगर की पूजा करते दिख रहे हैं. लोगों का दावा है कि उक्त अजगर ऐनाकौंडा से भी बड़ा है और मंदिर की गुफा में दशकों से रह रहा है. वो कभी-कभी ही प्रकट होता है और जब ऐसा होता है तो मंदिर पहुंचने वाले लोग मंत्रों का उच्चारण करने लगते हैं.
यह भी पढ़ें
“अजगर दादा” कहलाने वाला ये अजगर मंदिर परिसर की गुफा में बीते दो दिन पहले दिखा था. उसी वक्त लोगों ने वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर किया था. तभी से वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
हैरान करने वाली बात ये है कि लोग उक्त अजगर से भयभीत नहीं होते हैं. उनका दावा है कि 40 फीट से भी अधिक लंबा है. वीडियो में लोग उक्त अजगर की मौजूदगी में हरसिद्धी माता की भी पूजा करते दिखें.
एक वृद्ध ने बताया कि आज तक किसी ने अजगर को पूरी तरह नहीं देखा है. उनके प्रति लोगों की बड़ी आस्था हैं. वे अजगर को एक ऋषि का पुनर्जन्म मानते हैं. मंदिर के पूजारी पुष्पेंद्र महाराज ने कहा कि अजगर दादा उग्र नहीं हैं. वो मंदिर के रक्षक हैं और हम दशकों से उनकी पूजा करते आ रहे हैं.
पुजारी ने ये भी बताया कि 10 फीट लंबे कोबरा भी मंदिर में परिसर में देखे जाते हैं. उन्होंने दावा किया कि सांपों ने कभी किसी मंदिर आने-जाने वालों को नुकसान नहीं पहुंचाया है.
यह भी पढ़ें –
— दिल्ली में 4 दिसंबर को होंगे नगर निगम के चुनाव, 7 दिसंबर को आएंगे नतीजे
— सुप्रीम कोर्ट ने EPF को लेकर दिया बड़ा फैसला, 2014 की योजना को वैध ठहराया
Featured Video Of The Day
लंपी बीमारी की छाया कार्तिक मेले पर ,जानिए क्यों निराश हैं पशुप्रेमी
[ad_2]
Source link