[ad_1]
दुनिया (World) में सभी को पता है कि मां अपने बच्चों (Children) के दिल की बात समझ जाती है. उसे कब क्या चाहिए, ये बच्चों को बताने की ज़रूरत नहीं पड़ती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. ये वीडियो दिल को छू लेने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी का दिल भर गया है. मेरा दावा है कि इस वीडियो को देखने के बाद आपकी आंखें नम हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें
वीडियो देखें
Let’s Call The Day With This Beautiful Video Of A Mother Gifting Her Special Kid A Mobile Phone On His Birthday….
The Smile And Reaction On Kids Face…❤❤ pic.twitter.com/cUZfS0ApFI
— ਹਤਿੰਦਰ ਸਿੰਘ (@Hatindersinghr3) September 7, 2021
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा है. ऐसे में उसकी मां आती है और बच्चे को बर्थडे गिफ्ट देती है. जब बच्चा गिफ्ट खोलता है तो दंग रह जाता है. उस गिफ्ट में मोबाइल फ़ोन होता है. बच्चा बार-बार मोबाइल को प्रणाम करता है.
इस वीडियो ने हर किसी को भावुक कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं.
इस वीडियो को @hatindersinghr3 नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 1 लाख 86 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है. करीब 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है.
वीडियो देकने के बाद कई यूज़र्स कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है- कितना प्यारा वीडियो है. इसे देखने के बाद मुझे रोना आ गया. वहीं दूसरे यूज़र ने कहा- मां को सब पता है.
[ad_2]
Source link