AICC में डेलिगेट बनने पर शेख अलीम का किया उनके निवास पर इंदौर शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग के शहर अध्यक्ष सुबूर एहमद गौरी के नेतृत्व में इंदौर शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की टीम ने ढोल तासो के पहुंच कर पुष्पमाला व साफा पहनाकर इस्तक़बाल किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष सुबूर अहमद,साहिल खान, मीडिया प्रभारी सलीम पठान, प्रवक्ता हमजा खान, वार्ड 39 के अध्यक्ष मुबारिक खान, तौफ़ीक़ उस्मानी, लीगल सेल से ऐडवोकेट आरिफ अंसारी, एडवोकेट ज़हीर शाह, अमजद खान,ताहिर खान, फय्याज अंसारी, शहज़ाद हुसैन लोहार, सद्दाम मंसूरी, इक़बाल खान एवं अन्य मौजूद थे।