जोश एवं उत्साह से किया मतदान
बड़वानी 13 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन में बड़वानी जिले वासियो ने बढ़-चढकर सहभागिता कर लोकतंत्र की पूर्ण आहूति में अपने मत की आहूति दी है। इसी के तहत लोकतंत्र के प्रति अपना फर्ज जिले से अन्य राज्य में गये मजदूरी करने के गये मजदूरो ने भी निभाया है। जिले से महाराष्ट्र, गुजराज, तमिलनाडू सहित अन्य राज्यो में मजदूरो करने गये ग्रामीणो ने मतदान के महत्व को समझते हुये सैकड़ो किलोमीटर की लम्बी दूरी तय करके अपने घर ग्राम में पहुंचे एवं 13 मई की सूर्य की पहली किरण के साथ ही मतदान केन्द्र पर मतदान करने पहुंच गये । मतदान के प्रति उनका जोश एवं जज्बा सहरानीय है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फटिंग ने रणनीति बनाकर पलायन पर लौटे मजदूरो को वापस बुलाने के लिये ग्राम की समूह की दीदी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बीएलओ के माध्यम से फोन लगवाये थे । उक्त कार्यकर्ताओं ने अपने ग्राम से पलायन पर गये मजदूरो को फोन लगाकर मतदान की 13 मई की तिथि के बारे में बताकर ग्राम में मतदान हेतु आने का न्यौता दिया । ग्रामीणो ने इस न्यौते को स्वीकार करते हुये गाव आकर मतदान किया और लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाकर उनकी सर्तकता को सिद्ध कर दिया ।