[ad_1]
हाल ही में टोबीकीथ (TobyKeith) नाम के एक 21 वर्षीय डॉगी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) द्वारा सबसे उम्रदराज जीवित डॉग का नाम दिया गया था, लेकिन अब यह खिताब अमेरिका (America) के साउथ कैरोलिना के 22 वर्षीय टॉय फॉक्स टेरियर (Toy Fox Terrier Pebbles) पेबल्स ने छीन लिया है. पेबल्स इस धरती पर सबसे उम्रदराज डॉग के तौर पर अपना नाम दर्ज कर चुका है.
यह भी पढ़ें
पेबल्स के मालिक द्वारा रिकॉर्ड के लिए आवेदन करने के बाद पेबल्स इस टाइटल का नया धारक ओनर घोषित किया गया है. 28 मार्च 2000 को जन्मे पेबल्स की उम्र 22 साल 59 दिन है. पेबल्स के मालिक जूली ग्रेगरी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया कि, ‘पेबल्स एक जंगली किशोर की तरह है, जो दिन में सोना पसंद करता है और पूरी रात जागता है.’
यहां देखें पोस्ट
जूली ग्रेगरी ने कहा, ‘हम वास्तव में सम्मानित हैं. पेबल्स हर चीज में हमारे साथ रहा है. उतार-चढ़ाव, अच्छा समय और बुरा समय आया-गया, लेकिन वह हमेशा हमारे जीवन का प्रकाशस्तंभ रहा है. यह सफेद रंग का छोटा सा डॉगी ग्रेगरी परिवार की आंखों का तारा है.’
बता दें कि डॉगी या श्वान भेड़िया कुल की एक प्रजाति होती है. यह मनुष्य के पालतू पशुओं में से एक अहम प्राणी है. डॉगी अगर किसी इंसान को काट लें, तो तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करने वाली भयंकर बीमारी रेबीज हो सकती है. एक डॉगी का औसत जीवनकाल लगभग 12 साल तक का होता है. हालांकि, कुछ प्रजातियों की उम्र इससे अधिक हो सकती है. पेबल्स ऐसी ही प्रजाति का है. हालांकि, आम तौर पर डॉगी 12 साल से अधिक नहीं जीते.
देखें वीडियो- नुसरत भरुचा फिल्म ‘जनहित में जारी’ के प्रमोशन में व्यस्त
[ad_2]
Source link