[ad_1]

ज़िंदगी में हर किसी का लक्ष्य होता है. सभी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पढ़ाई बेहद आवश्यक है. कई लोगों को पढ़ाई की सुविधाएं आसानी से मिल जाती हैं और कई लोगों को संघर्ष का सामना करना पड़ता है. इन सबके बीच कुछ जीवंत और बेहद शानदार लोग होते हैं, जो दूसरे के सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बच्चों के भविष्य संवारने के लिए लाइब्रेरी की स्थापना कर दी. इनका नाम है शक्ति मोहन अवस्थी. ये IPS हैं. वर्तमान में नोएडा के एडिशनल डीसीपी हैं. इससे पहले आजमगढ़ के एएसपी थे. इन्होंने आजमगढ़ में बच्चों के लिए लाइब्रेरी की स्थापना की है. साथ ही साथ 58 क्यूबिकल्स भी देखे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर तस्वीर देखें
Under the able guidance of @bourne2lead Anurag sir, conceptualized and executed this modernized library cum reading room in Police Lines, Azamgarh.
This got inaugurated today. Wishing the students of Azamgarh a very very happy learning.@azamgarhpolicepic.twitter.com/bw8P3t7t3a
— Shakti Avasthy (@ShaktiAvasthy) March 6, 2023
IPS शक्ति मोहन अवस्थी ने लाइब्रेरी की दो तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसके साथ इन्होंने जानकारी भी दी है. इन्होंने लिखा है- आजमगढ़ में एक बेहतरीन लाइब्रेरी की स्थापना की गई है. यह पुलिस लाइन में स्थित है. आजमगढ़ के छात्रों को बधाई.
#पुलिस_लाइन्स_आजमगढ़: #Igazamgarh श्री अखिलेश कुमार द्वारा किया गया नवनिर्मित पुलिस अस्पताल एवं पुस्तकालय का उद्घाटन, के संबंध में #Spazh का आधिकारिक वक्तव्य।#UPPolice@adgzonevaranasi@digazamgarh@News18UP@112UttarPradesh@bourne2lead@maupolice@balliapolicepic.twitter.com/Hm3e72b63z
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) March 6, 2023
TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह लाइब्रेरी काफी मॉर्डन है. यह पूरी तरह से नि: शुल्क है. यहां 24 घंटे इंटरनेट की व्यवस्था है. यहां सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए विशेष तौर पर व्यवस्था की गई है.
लाइब्रेरी में सिविल सेवा से संबंधित कई किताबें शामिल हैं. इसमें पुलिस रेगुलेशंस एक्ट, एविडेंस एक्ट, आईपीसी-सीआरपीसी समेत कई किताबें मौजूद हैं.
एनडीटीवी से बात करते हुए आईपीएस शक्ति अवस्थी ने बताया कि वर्तमान में हमने आजमगढ़ में इस तरह की व्यवस्थाएं की है. आने वाले दिनों में और भी इस तरह की लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी.
इस लाइब्रेरी की स्थापना दिल्ली के राजेंद्र नगर से प्रेरित होकर की गई है. राजेंद्र नगर को यूपीएससी का गढ़ कहा जाता है. इस लाइब्रेरी को बनाने में 2.5 लाख रुपये का खर्च आया, जिसका भुगतान राज्य सरकार के विकास कार्यक्रम के तहत किया गया है.
IPS शक्ति अवस्थी विदेश में भी काम कर चुके हैं. विदेश की नौकरी छोड़कर इन्होंने सिविल की तैयारी की. देश सेवा का प्रेम ऐसा जागा कि वर्तमान में IPS बन चुके हैं. नोएडा से पहले कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
[ad_2]
Source link