[ad_1]
अभी शादियों का मौसम है. देश भर में लोगों के घरों में शादियां हो रही हैं. शादियों के दौरान लोग मौज मस्ती करते हैं. अच्छा खाना खाते हैं. जिनको निमंत्रण मिलता है, वही शादी में जाते हैं. नियम भी यही कहता है, मगर कुछ लोग बिन बुलाए भी चले जाते हैं. छात्र जीवन में भी ऐसा होता है कि युवक आस-पास की शादियों जाकर खाना खा लेते हैं और चलते बनते हैं. आपने आपने आमिर खान की फिल्म ‘थ्री इडियट’ तो देखी ही होगी, इस फिल्म में आमिर अपने दोस्तों के साथ एक शादी में बिन बुलाए ही चले जाते हैं, फिर पकड़े जाते हैं, उसके बाद जलील होते हैं. ठीक एक ऐसा ही मामला एमपी का है. यहां एक युवक एक शादी में बिना बुलाए हुए चला गया, बाद में पकड़ा गया उसके बाद घरवालों ने उससे बर्तन धुलवाए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो की पुष्टि एनडीटीवी नहीं करता है, सोशल मीडिया पर यह वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
देखें वीडियो
MBA student came to eat food without being invited at a marriage ceremony in Madhya Pradesh, people forced him to wash utensils !!
मध्यप्रदेश के एक शादी समारोह में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचा MBA का छात्र, लोगों ने युवक से धुलाए बर्तन !!
+ pic.twitter.com/XmBGr85aTy
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) December 1, 2022
वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बर्तन धोते हुए नज़र आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक एमबीए का छात्र है. वो मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाला है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है. हम आपको वही वीडियो दिखा रहे हैं, जिसमें युवक की पहचान नहीं हुई है. इस वीडियो को AshwiniSahaya नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 4 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ऐसा नहीं करना चाहिए था. हम सभी जानते हैं कि बच्चे खाने-पीने के लिए बिना बुलाए चले जाते हैं. वीहं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस तरह की सोच से हमें दिक्कत होनी चाहिए.
“मुंबई पुलिस ने तेजी से काम किया”: NDTV से बोली दक्षिण कोरियाई YouTuber
Featured Video Of The Day
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट रहा सफल
[ad_2]
Source link