[ad_1]

गाय के सिर पर क्यूआर कोड स्कैन कर एक शख्स ने दान किए पैसे, देखें VIDEO
Man Scans QR Code On Cow Head: आज के बदलते समय में इंसान की जरूरतें भी बदल रही है. अब समय डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का है, जिसके लिए अभी भी ज्यादा से ज्यादा कैशलेस ट्रांजेक्शन (Cashless Transaction) के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. हालात यह है कि अब लोग पांच रुपये की चीज भी डिजिटल पेमेंट के जरिये ले रहे हैं. इस बीच बटुए का यूज मात्र कार्ड रखने भर के लिए ही रह गया है. आज के बदलते समय में लोग भी एडवांस हो चुके हैं. इसका अंदाजा आप हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं, जिसमें एक शख्स पैसे दान करने के लिए गाय के सिर पर लगे क्यूआर कोड स्कैन करता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link