*थाना निवाली पुलिस की गौ-तस्करी पर बड़ी कार्यवाही*
*पीकअप (छोटा हाथी) से 03 गौवंश बरामद, 03 आरोपी गिरफ्तार*
बड़वानी –
जिले में अवैध गतिविधियों पर रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर (भा.पु.से.) द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के तहत थाना निवाली पुलिस ने गौ-तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए महाराष्ट्र की ओर जा रहे एक पीकअप वाहन (छोटा हाथी) को दबोचा।
दिनांक 04.09.2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि वाहन क्रमांक MP-46-ZF-2234 में अवैध रूप से गौवंश भरकर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निवाली उनि. आर.के. लौवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरटीओ बैरियर तलाव पर घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा गया।
जांच के दौरान वाहन में 03 नग गौवंश निर्दयता पूर्वक ठूंसकर भरे हुए पाए गए। पुलिस ने मौके पर ही पीकअप वाहन जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
*गिरफ्तार आरोपी*
1. गणेश पिता राजु चौहान, उम्र 31 वर्ष, निवासी सुदामा कॉलोनी सेंधवा
2. अनिल पिता राजु चौहान, निवासी सुदामा कॉलोनी सेंधवा
3. गोपाल पिता राजु चौहान, निवासी सुदामा कॉलोनी सेंधवा
*जब्त सामग्री*
03 नग गौवंश — अनुमानित कीमत ₹ 35,000
पीकअप वाहन (छोटा हाथी) क्रं. MP-46-ZF-2234 — अनुमानित कीमत ₹ 6,00,000
कुल जब्ती : ₹ 6,35,000
*विधिक प्रावधान*
अपराध क्रमांक : 194/2025
धाराएँ :
धारा 4, 6, 9 – मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, धारा 11(घ) – पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960
*पुलिस टीम की भूमिका*
इस कार्यवाही में उनि. आर.के. लौवंशी थाना प्रभारी निवाली,
सउनि धर्मेन्द्र केसरे,
सउनि कमलेश कुशवाह,
आर. 616 सुमेरसिंह,
आर. 269 रवि जाधव
की सराहनीय भूमिका रही। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट