माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश में कुणाल सोनी द्वारा कक्षा 12 वी की प्रावीण्य सूची में दसवा स्थान प्राप्त करने पर किया सम्मानित
(प्रधान संपादक:-नाज़ मो. पॉयलट )
राजपुर-: बड़वानी जिले के मॉडर्न एकेडमी अंजड के विद्यार्थी राजपुर नगर में निवासरत कुणाल सोनी द्वारा कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय की प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान अर्जित करने पर मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा भोपाल में सम्मान एवं संवाद समारोह द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया जिसमें मॉडर्न एकेडमी की प्राचार्या श्रीमती सीमा अकोलकर व शिक्षक दीपक गुप्ता सर के द्वारा छात्र कुणाल सोनी को भोपाल ले जाया गया जहां उसे प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया वहीं इस अवसर पर नगर ,संस्था,पाटीदार समाज व परिवार जन ने हर्ष मनाया है।इस अवसर पर पाटीदार समाज अध्यक्ष श्री गोविंद बाबा व मॉडर्न एकेडमी अध्यक्ष श्री संजय मोगरिया व समस्त संचालकों द्वारा शुभकामनाएँ प्रेषित की गई ।मॉर्डन एकेडमी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सीमा अकोलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था मॉडर्न एकेडमी बच्चों को उन्नत एवं शिखर तक पहुंचाने का कार्य करती है वही हमारी स्कूल में सारे विद्यार्थी प्रथम अंकों से प्राप्त हो ऐसी शिक्षा पर हम पूर्ण ध्यान देते हैं इसी का हमें सफलतम परिणाम प्राप्त हुआ है जिसमें हमारे मॉडर्न एकेडमी के छात्र कुणाल सोनी के द्वारा प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है जिससे उसे भोपाल में माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा सम्मानित किया गया जिससे संस्था को ,समाज को ,शिक्षकों को व माता पिता को गौरवान्वित किया गया है।