[ad_1]
छोटे बच्चे सभी के दुलारे होते हैं और उनकी हर बात और अदा लोगों का दिल जीत लेती है. कुछ बच्चे शांत और गंभीर होते हैं, तो वहीं कुछ बच्चे इतने तेज होते हैं कि वो कैसे भी बात करने से किसी के भी सामने शर्माते या संकोच नहीं करते. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची (Little Girl) बड़े ही क्यूट अंदाज़ में पढ़ाई के बीच ही अपने ब्वॉयफ्रेंड की बात अपने घरवालों को बताती है. बच्ची जिस अंदाज़ में बात कर रही है और समझा रही है, वो देखखर तो आप भी इस बच्ची के फैन हो जाएंगे. बच्ची पढ़ाई करते-करते ही उसी बीच कैसे क्यूट अंदाज़ में उस लड़के की बात करती है, जो बड़े होने पर उसे प्रपोज करेगा. ये देखकर हर कोई हैरान है.
यह भी पढ़ें
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची अपनी ड्रॉइंग की किताब लेकर बैठी है. सामने उससे कोई सवाल पूछ रहा है, तो वो बड़े ही बिंदास अंदाज़ में बता रही है कि आज मैं आपको एक स्पेशल बात बताऊंगी, जिसने मुझे फूल दिया. फिर वो अपनी किताब हाथ में लेती है और उसमें बनी हुई ड्रॉइंग को दिखाकर बताती है कि इसमें एक लड़का है और साथ में मैं हूं. लड़के के हाथ में फूल है. वो कहती है कि इस लड़के ने जो फूल हाथ में लिया है वो मेरे लिए है. क्योंकि मैं बहुत सुंदर दिखती हूं इस वजह से ये मेरे लिए फूल पकड़ा है. फिर बच्ची लड़के का नाम भी बताती है.
देखें Video:
बच्ची आगे कहती है कि वो अभी छोटा है इसलिए मुझे फूल नहीं दे सकता. लेकिन जब मैं बड़ी हो जाऊंगी और मेकअप करूंगी, सुंदर लगूंगी, तब वो मुझे फूल देगा. वीडियो में आगे वो अपने टीचर के साथ हुई बातचीत के बारे में भी बताती है. बच्ची का बात करने का ये प्यारा सा अंदाज़ देखकर हर कोई इसका फैन हो गया है. लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो को यट्यूब पर शेयर किया गया है. वीडियो देखकर हर कोई यही कह रहा है कि ये लड़की तो बहुत तेज़ है रे बाबा.
NDTV को फिर मिला सम्मान,समूह को मिले 8 पुरस्कार
[ad_2]
Source link