[ad_1]
आयरलैंड क्रिकेट से जुड़ने से पहले पीटर ने जिम्बाब्वे के लिए 8 टेस्ट, 49 वनडे और 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले थे, उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला था.
In 2018, PJ Moor was playing a Test for Zimbabwe vs Bangladesh in Mirpur.
In 2023, he’s now playing a Test for Ireland vs Bangladesh in Mirpur #BANvIREpic.twitter.com/1wZccdvnJ5
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 4, 2023
क्रिकेटर जिन्होंने दो देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है:
बिली मिडविन्टर (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड)
विलियम लॉयड मर्डोक (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड)
जे जे फेरिस (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड)
सैमी वुड्स (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड)
फ्रैंक हर्न (इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका)
अल्बर्ट ट्रॉट (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड)
फ्रैंक मिशेल (इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका)
इफ्तिखार अली खान पटौदी (इंग्लैंड, भारत)
गुल मोहम्मद (भारत, पाकिस्तान)
अब्दुल हफीज कारदार (भारत, पाकिस्तान)
अमीर इलाही (भारत, पाकिस्तान)
सैमी गुइलेन (वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड)
जॉन ट्रैकोस (दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे)
केपलर वेसल्स (ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका)
बॉयड रैंकिन (इंग्लैंड, आयरलैंड)
गैरी बैलेंस (इंग्लैंड, जिम्बाब्वे)*
पीटर मूर (जिम्बाब्वे, आयरलैंड)*
वहीं, टेस्ट मैच की बात करें तो ये खबर लिखे जाने तक आय़रलैंड ने 50 ओर में 6 विकेट पर 133 रन बना लिए थे. बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम ने अबतक 3 विकेट निकाल लिए थे.
Peter Moor making his Test debut for Ireland today at Dhaka
His highest Test score of 83 came at this very venue and is better than the HS at this venue of 9 of the 14 players in the Bangladesh squad
— Abhay (@ImAbhay3) April 4, 2023
इसके साथ-साथ मूर टेस्ट क्रिकेट के आखिरी 30 साल में दो देशों के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर हैं. इससे पहले बॉयड रैनकिन और गैरी बैलेंस ऐसे क्रिकेटर थे जो दो देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले थे. बॉयड रैनकिन ने इंग्लैंड और आयरलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था तो वहींGary Ballance इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट मैच खेले थे.
— ये भी पढ़ें —
* MS Dhoni ने बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 2 आसमानी छक्के लगाकर किया कमाल
* रोहित शर्मा बने IPL इतिहास के ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज़
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
[ad_2]
Source link