बड़वानी जिलें सहित अन्य जिले में 3.0 तीव्रता का हल्का भूकंप हुआ दर्ज मौसम विभाग से प्राप्त हुई जानकारी।
बड़वानी जिले सहित अन्य जिलों में आज 3.0 तीव्रता का हल्का भूकंप दर्ज किया गया है आज मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 12:54.32 सेकंड पर भू स्थानीय केंद्र 22.07 डिग्री उत्तरी अक्षांश 74.6 डिग्री पूर्वी देशांतर धार बड़वानी अलीराजपुर मध्य प्रदेश में 3.0 तीव्रता का हल्का भूकंप दर्ज हुआ है जिसका हाइपो सेंटर 10 किलोमीटर गहराई पर था मौसम विभाग के अनुसार बड़वानी अलीराजपुर धार और समीपस्थ इंदौर झाबुआ खरगोन प्रभावित जिले बताए गए हैं।