[ad_1]
फिनलैंड (Finland) की प्रधानमंत्री सना मरीन (PM Sanna Marin) ने गुरुवार को कहा कि वो इसे लेकर दुखी हैं कि उनकी निजी पार्टी में डांस (Private Party Dance) करती हुई वीडियो (Video) ऑनलाइन पोस्ट की गई. उनका कहना है कि ये वीडियो केवल दोस्तों के देखने के लिए थी. 36 साल की मरीन ने दो मिनट का वीडियो सामने आने के बाद यह कहा. इस वीडियो में वो लोकप्रिय लोकल इन्फ्लूएंसर्स (Influencers) और आर्टिस्ट्स (Artists) के साथ फुल पार्टी मूड में नाचते-गाते दिख रही हैं. यह वीडियो अब फिनलैंड के सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो गया है. यह क्लिप पहले एक प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गईं थीं.
Finland PM Sanna Marin denies drug use and refused to undergo a drug test after party video leaks.
36 hours after Finland’s prime minister said Thursday she would have no problem taking a drug test! https://t.co/4GpVqjkQEF
— Jairry Paragh (@jaijairry) August 19, 2022
यह भी पढ़ें
दिसंबर 2019 में मरीन दुनिया में किसी सरकार की सबसे युवा अध्यक्ष बन गईं थीं. उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि उनकी वीडियो बनाई जा रही है लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह वीडियो सार्वजनिक हो जाएंगी.
मरीन ने रिपोटर्स से कहा, ” यह वीडियो निजी हैं और एक निजी जगह पर फिल्माई गई थीं. मैं बेहद नाराज हूं कि यह वीडियो पब्लिक में आईं.” उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इन वीडियोज़ को किसने लीक किया. फिनलैंड में कई लोगों ने युवा नेता का समर्थन किया है कि वो एक हाई-प्रोफाइल करियर के साथ अपनी निजी ज़िंदगी भी जी रही हैं, लेकिन हेलसिंगिंग सानोमत (Helsingin Sanomat) अखबार ने कहा कि इस घटना से उनके निर्णय लेने की क्षमता पर सवाल उठे हैं.
अखबार ने एक संपादकीय में कहा, ” मरीन ने हो सकता है कि भरोसे की वजह से यह काम किया हो, लेकिन उन्हें इतना भोला नहीं होना चाहिए.”
अखबार ने कहा, प्रधानमंत्री एक संवेदनशील हालात में सूचना की लड़ाई के हथियार उन लोगों के हाथ में दे सकती हैं जो फिनलैंड को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.”
मरीन ने कहा कि यह वीडियो कुछ हफ्ते पहले की दो अलग-अलग पार्टियों को जोड़ कर बनाई गई है. उन्होंने कहा कि वहां लोगों ने शराब ज़रूर पी थी लेकिन उनकी जानकारी में किसी ने ड्रग्स नहीं लिए थे.
मरीन ने कहा, “हमने केवल पार्टी की, जो खूब एनर्जी से भरी थी…मैंने नाचा और गाया.” लेकिन मरीन ने इन दावों से इंकार किया है कि यह वीडियो साल भर से कम समय में होने वाले अगले आम चुनाव के लिए कोई पब्लिसिटी स्टंट हैं.
मरीन ने जनवरी में रॉयटर्स को बताया था कि उन्हें और उनकी युवा महिला मंत्रियों को दफ्तर में उनके महिला होने के कारण बहुत से नफरती भाषणों का सामना करना पड़ता है.”
[ad_2]
Source link