बडवानी पुलिस को दिनाँक 22/02/2023 को मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि कुछ नये लडके बायपास रोड आशाग्राम रोड फाटे के पास मोटर साईकिलों के साथ अंधेरे मे बैठकर लुट डकैती करने की योजना बना रहे है। बायपास रोड से आने जाने वाले लोगों के साथ लुट की घटना कर सकते है। मुखबीर की सुचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी बडवानी द्वारा वरिष्ट अधिकारीगणों को सुचना से अवगत कराते पुलिस अधीक्षक दिपक कुमार शुक्ला , अति.पुलिस अधीक्षक आर.डी.प्रजापति एवं एसडीओपी अनुभाग बडवानी रुपरेखा यादव के मार्ग निर्देशन में विकास कपीस थाना प्रभारी बडवानी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपियों को पकडा तथा आरोपियों के कब्जे से 2 देशी कट्टे, 2 कारतुस, 1 धारदार फालिया, 1 लोहे का चाकु, 2 बाँस के लठ्ठ व 3 मोटर साईकिलें आरोपियों के कब्जे से जप्त किया जाकर आरोपियों से टीम द्वारा सख्ती से पुछताछ की गई जिसमें थाना मनावर से 1 मोटर साईकिल व बडवानी शहर से 7 मोटर साईकिलें चोरी करना स्वीकार किया, आरोपियों का पुर्व अपराधिक रिकार्ड पता किया जा रहा है। उक्त आरोपियों की गिरप्तारी से थाना बडवानी एवं थाना मनावर जिला धार से कुल 8 वाहन चोरी के अपराधों का खुलासा हुआ है।