*ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत थाना पानसेमल पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर अपह्त नाबालिक बालिका को महाराष्ट्र के कोलपांढरी से ढूंढ कर दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया*
अपराध क्रमांक-153/2024 धाराः- 363 भादवि
थाना पानसेमल पर दिनांक 05.05.2024 को ग्राम चुनाभट्टी निवासी ने रिपोर्ट किया उसकी 15 वर्षीय नाबालिक लड़की दिनांक 29.04.2024 से बिना बताये कही चली गई है। फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना पानसेमल पर अपराध क्र. 153/2024 धारा 363 भादवी का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर के मार्गदर्शन में नाबालिक युवती के मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस टीम तैयार कर जरिये मुखबिर सुचना पर कोलपांढरी (महाराष्ट्र) से नाबालिक युवती को दस्तायाब कर परिजन के सुपुर्द किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पानसेमल निरीक्षक मंशाराम वगेन, उनि संजीव पाटील, सउनि सखावत अली, मप्रआर 08 अनिता डावर , आर. 461 गिलदार डावर का सहरानीय योगदान रहा है।