[ad_1]

पद्मा लक्ष्मी (Padma Lakshmi) केरल की पहली महिला ट्रांसजेंडर वकील बनकर इतिहास रच दिया है. सोशल मीडिया पर इनकी चर्चा हो रही है. “बार काउंसिल ऑफ केरल” (Bar Council of Kerala) में रविवार 19 मार्च को पद्मा लक्ष्मी का रजिस्ट्रेशन हुआ. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि लक्ष्मी के अलावा 1500 और लॉ ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को मौका मिला.(Kerala Gets Its First Transgender Lawyer In Padma Lakshmi) समाचार एजेंसी एएनआई ने इस ख़बर की पुष्टि की.
यह भी पढ़ें
ट्वीट देखें
Padma Lakshmi becomes Kerala’s first transgender advocate
Read @ANI Story | https://t.co/jrou58Puv8#PadmaLakshmi#Kerala#advocatepic.twitter.com/FEoyFsZnPu
— ANI Digital (@ani_digital) March 20, 2023
केरल के कानून मंत्री पी राजीव ने इस उपलब्धि पर लक्ष्मी को बधाई दी. साथ ही साथ उन्होंने लक्ष्मी के ट्रांसजेंडर समुदाय की आवाज बनने के उनके दृष्टिकोण की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी की कहानी ट्रांसजेंडर समुदाय के अन्य लोगों को प्रेरित करेगी.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट देखें
पद्मा लक्ष्मी केरल की पहली महिला ट्रांसजेंडर वकील हैं, जिनका “बार काउंसिल ऑफ केरल” में नामांकन हुआ है. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है. उन्होंने केरल के एर्नाकुलम गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से ग्रेजुएशन पास किया है. ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ये बहुत ही बड़ी बात है.
[ad_2]
Source link