दिनांक 01.08.2024 को फरियादिया ने थाना जुलवानिया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री (उम्र 17 वर्ष 04 माह) को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन में व उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज के मार्गदर्शन में नाबालिग की तलाश हेतु 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया। थाना प्रभारी जुलवानिया द्वारा विशेष टीम गठित कर सतत प्रयास किए गए, जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 21.07.2025 को नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया गया। जांच में पता चला कि 27.07.2024 को आरोपी विजय राठौड़ ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपनी ईको कार में बैठाया और धामनोद ले जाकर आरोपी महेश यादव के मकान में बंधक बना दिया। इसके बाद महेश यादव, पुष्पा पाटीदार व अन्य आरोपियों ने रतलाम निवासी राजेश पाटीदार, भरत पाटीदार व रम्बा बाई को ₹3,00,000 में सौंप दिया। आरोपी राजेश पाटीदार ने नाबालिग से जबरन शादी कर शारीरिक शोषण किया।
बाद में आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर नाबालिग को पुनः धामनोद लाकर बंधक बनाया और फिर आरोपी पुराराम जाट (राजस्थान) को ₹6,00,000 में बेच दिया। आरोपी पुराराम ने भी नाबालिग से जबरन शादी कर शारीरिक शोषण किया। इसी गिरोह ने आरोपीया सुनीता की शादी भरत निवासी सावदा (जलगांव, महाराष्ट्र) से ₹3,00,000 में करवाई।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाबालिग को राजस्थान से बरामद किया और गिरोह के कुल 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
🔷 *बरामदगी*
स्विफ्ट कार – 01
ईको कार – 01
नकदी 57,000/- रुपये
*अपराध क्रमांक:* 206/24
*धाराएँ:* धारा 137(2), 64, 64(2)(एम), 98, 351(3), 127, 318, 115(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता, धारा 5(J)(ii)/6, 5-L/6 पाक्सो एक्ट, धारा 3(1)(W-ii), 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट।
*आरोपीगण*
🔷 पुराराम पिता डालुराम जाट, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम लूखु, तह. धौरीमन्ना, जिला बाड़मेर (राजस्थान)
🔷 महेश पिता भगवान यादव, उम्र 38 वर्ष, निवासी डोंगरगांव, तह. कसरावद, जिला खरगोन
🔷 मीना उर्फ संगीता पति राजकुमार कतीजा, उम्र 30 वर्ष, निवासी बागली, जिला देवास
🔷 पुष्पा पति कन्हैयालाल पाटीदार, उम्र 50 वर्ष, निवासी सुंदरेला फाटा, धामनोद, जिला धार
🔷 विजय पिता रतनलाल राठौड़, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम छोटी खरगौन
🔷 सुनीता पति संतोष योगी, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम कोद, थाना कानवन, जिला धार, हाल निवास आनंदबैड़ी, ठीकरी
🔷 इरफान उर्फ संदीप पिता बाबु शाह, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम सीजावता, तह. बड़नगर, जिला उज्जैन, हाल निवास आनंदबैड़ी, ठीकरी
🔷 राजेश पिता जगदीश पाटीदार, उम्र 32 वर्ष, निवासी भीमाखेड़ी, थाना जावरा ग्रामीण, जिला रतलाम
🔷 भरत पिता स्व. रामचन्द्र पाटीदार, उम्र 40 वर्ष, निवासी नंदावता, थाना रिंगनोद, जिला रतलाम
🔷 रम्बा बाई पति मोहनलाल पाटीदार, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम बदनारा, जिला रतलाम
तथा अन्य फरार आरोपीगण
*पुलिस की इस कार्यवाही में एसडीओपी आयुष कुमार अलावा, थाना प्रभारी रामकुमार पाटील, उ.नि. अशोक खेडकर, उ.नि. रमेशचन्द्र चौहान, उ.नि. रितेश खत्री (सायबर सेल बड़वानी), स.उ.नि. संजय कुमरावत, प्र.आर. 23 प्रदीप पाटीदार, प्र.आर. 59 सतीश पाटीदार, प्र.आर. 415 मुकेश मण्डलोई, प्र.आर. 180 योगेश पाटील (सायबर सेल बड़वानी), आर. 209 अमजद पठान, आर. 282 राजकुमार आर्य, आर. 501 आशीष जमरे, आर. 508 आश्विन पाटीदार, आर. 73 सुनील करोले, आर. 564 जयेश बरुआ, म.आर. 426 प्रीति मोरे, म.आर. 227 सीमा अवासे, म.आर. 376 आशा (अनु.विभागीय कार्यालय राजपुर), महिला सैनिक 130 अवन्तिका चौहान की सराहनीय भूमिका रही।*