आज दिनांक को 05.07.2024 को थाना प्रभारी जुलवानिया को सूचना प्राप्त हुई की जुलवानिया – खरगोन रोड़ पर एक बस अनियंत्रित होकर नदी के पुल पर लटक गई है । सुचना पर एम्बुलेंस व डाँक्टर को तत्काल सुचना देकर थाना प्रभारी जुलवानिया निरीक्षक सोनल सिसोदिया तत्काल थाना स्टाँफ के साथ घटना स्थल पर पहुँचे जहाँ थाना जुलवानिया पुलिस के व्दारा ग्रामीणों की मदद से बस में बैठे 10-12 यात्रियो को सुरक्षित बस से निकाला गया।
किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई।
बस पुलिया पर खतरनाक तरीके से लटके होने से मौके पर लगे जाम को सुझबुझ से हटाया जाकर तत्काल यातायात व्यवस्था को भी दुरस्थ किया ।
बस को क्रेन की मदद से सुरक्षित निकाला जा रहा है।


