[ad_1]

दिल तो सबके पास होता है, मगर इनके जैसा हर किसी के पास नहीं है.
Emotional Viral Video: कहते हैं कि इंसान पैसों से नहीं दिल से बड़ा होता है. जिसके पास बड़ा दिल होता है, वही इस दुनिया को जीतता है. सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक झालमुड़ी बेचने वाले से एक दिव्यांग शख्स झालमुड़ी लेता है. दिव्यांग शख्स के दोनों हाथ नहीं है. वो किसी तरह से पैसे निकालकर झालमड़ी वाले शख्स को पैसे देता है, मगर झालमुड़ी वाले शख्स से पैसे नहीं लेता है. यह वीडियो सोशल मीडिया यूज़र्स लोगों को भावुक कर रहा है.
यह भी पढ़ें
देखें वायरल वीडियो
नाम छोटा है मगर दिल बङा रखता हूँ,
पैसो से ऊतना अमीर नही,पर दूसरो के गम खरीदने की हैसियत
रखता हूँ …..!!#RealHeroes#lifelessonspic.twitter.com/Bfnd59fL59
— Dr Vikas Kumar (@drvknarayan) February 16, 2023
वायरल वीडियो देखने के बाद आपको समझ में आ जाएगा कि इंसान वही बड़ा होता है, जिसके पास बड़ा दिल होता है. अब इसी शख्स को देख लीजिए, खुद आर्थिक रूप से कमज़ोर है, मगर दिल बहुत बड़ा है. यह वीडियो बहुत ही भावुक कर रहा है. इस वीडियो को एक डॉक्टर ने शेयर किया है. डॉक्टर साहब ने इस वीडियो पर एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा है- नाम छोटा है मगर दिल बङा रखता हूँ, पैसो से ऊतना अमीर नही,पर दूसरो के गम खरीदने की हैसियत रखता हूँ …..!!
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. डॉक्टर विकास कुमार ने @drvknarayan नाम के यूज़र हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. इश वीडियो को देखने के बाद कई यूज़र्स भावुक हो रहे हैं. भावुक होकर इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं. देखा जाए तो इस दुनिया में वही अच्छा इंसान है, जिसके पास पैसे नहीं दिल है.
Featured Video Of The Day
त्रिपुरा के CM ने NDTV से बात करते हुए कहा- “बीजेपी ने उम्मीद से बढ़कर काम किया है”
[ad_2]
Source link