[ad_1]
ज़िंदगी में कई बार ऐसा मौका होता है, जब हम कुछ ऐसा करने जाते हैं, और कुछ और जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हंसने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर पर रोज कुछ न कुछ ऐसे फनी वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. आज भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है. हम कुछ बोले उससे पहले आप ये वीडियो देखिए.
यह भी पढ़ें
वीडियो देखें
Alright…what’s option 2? 🥴🍺 pic.twitter.com/cF3JnrlzLL
— 🍺 Hold My Beer 🍺 (@HldMyBeer) August 27, 2021
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार गड्ढे में गिरी है, फंसे हुए कार को बाहर निकालने के लिए कार का मालिक जेसीबी बुलवाता है. थोड़ी देर में जेसीबी आ भी जाता है, मगर आगे देखने के बाद आपको हंसी आ जाती है. जैसे ही जेसीबी आता है तो वो कार को निकालने की कोशिश करता है, मगर बैलेंस बिगड़ने से वो खुद गड्ढे में गिर गया.
The moment he lifted the bucket I knew it’s all over, simple physics.
— Johannes Hamman (@fastaireZA) August 28, 2021
इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी हंस रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, ‘ये सब किस्मत का किस्मत खेल है.’ वहीं दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा कि अब इस जेसीबी को उठाने के लिए कोई दूसरी क्रेन बुलाओ. इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर @HldMyBeer नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अबतक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. वैसे देखा जाए तो ये वीडियो बेहद शानदार है. ऐसे वीडियो हमें हंसाते हैं.
[ad_2]
Source link