जमीर मंसूरी खरगोन
खरगोन। खरगोन जिले के मुस्लिम समाज के 10 वीं और 12 वीं के इम्तिहान में अव्वल नंबर लाने वाले होनहार बच्चों का जमात इस्लाहुल मुस्लिमीन ने हौसला अफ़ज़ाई कर सम्मानित किया गया नगर के जमजम मार्केट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मदरसा बोर्ड म.प्र. के पूर्व चेयरमेन प्रोफेसर हलीम साहब,डॉक्टर टी एच मालिक साहब,कारी लुकमान साहब सदरुल कुर्रा दारुल उलूम सेंधवा, मौलाना उस्मान साहब सहित अन्य मेहमानों का जमात इस्लाहुल मुस्लिमीन और मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन कलामुद्दीन और सुफियान खान सर द्वारा किया गया कार्यक्रम का आगाज तिलावत ए कुरान से किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर हलीम साहब द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन में कई विषम परिस्थिति आती है जिससे घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि छात्र जीवन में हार के बाद ही जीत का महत्व समझ में आता है डॉक्टर टी एच मलिक साहब ने शायरी के माध्यम से कहा कि मुस्लिम समाज के बच्चों अपने पंखों को खोलो उड़ान भरो ये जमाना उड़ान देखता है,कारी लुकमान साहब ने कहा कि मुस्लिम समाज के बच्चे कुरान को हिब्ज कर हाफिज बन जाते हैं उनके लिए डॉक्टर,प्रोफेसर, इंजीनियर बनना या कोई अन्य मुकाम हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है जमात इस्लाहुल मुस्लिमीन के सदर आरिफ़ खान ने कहा कि मुस्लिम समाज के बच्चों के हौसला अफजाई के साथ-साथ मुस्लिम समाज के बच्चों में शिक्षा का स्तर बडाकर समाज को मजबूत करना प्राथमिकता है इस कार्यक्रम को अशहर वारसी एडवोकेट इंदौर,मुफ्ती मुसेफ साहब,जिला कमेटी के रियाजुद्दीन शेख ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में जमात सदर आरिफ केजीएन,पूर्व सदर अलताफ आज़ाद, डॉक्टर आसिफ फतेह,नायब सदर मकबुल खान,नाजिम शेख,शाहिद खान, खजांची हाजी जाकिर, सेक्रेटरी सारिक शेख़ ,रहीम खान,प्रो अकबर सर,अयाज़ खान,अबूबकर खान ,रज्जब शेख, नदीम जिलानी,अब्दूल गफ्फार,पत्रकार अजीजुदीन शेख पत्रकार नाजिम शेख, हाजी जाकिर बेकरी, काकू भाई, समीर खान, ज़ाकिर ऊर्फ जक्कू,जमात इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी के समस्त चेयरमैन,जमात के समस्त मेंबरान,मुस्लिम समाजजनों सहित सम्मानित बच्चों के माता पिता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।