[ad_1]
बाल्टी बहुत ही उपयोगी वस्तु है. इसका प्रयोग हम सदियों से करते आ रहे हैं. बाल्टी की मदद से हम नहाते हैं, कपड़े धोते हैं, घर साफ करते हैं, पानी निकालते हैं. इसके अलावा न जाने कहां-कहां इसका हम प्रयोग करते हैं. देश-विदेश के सबी घरों में बाल्टी आसानी से मिल जाती है. मार्केट में ये 50 रुपये से लेकर 300 रुपये तक आसानी से मिल जाती है. मगर एमेजन पर बाल्टी 25 हज़ार 999 रुपये की एक मिल रही है. सोशल मीडिया यूज़र ने इसकी एक फोटो भी शेयर की है, जो काफी ज़्यादा वायरल हो रही है. लोग इस फोटो पर कमेंट बी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
तस्वीर देखें
Just found this on Amazon and I don’t know what to do pic.twitter.com/hvxTqGYzC4
— Vivek Raju (@vivekraju93) May 23, 2022
तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक गुलाबी रंग की बाल्टी है, जिसकी कीमत 25 हज़ार 999 रुपये बताई जा रही है. लोगों को इसकी कीमत पर बहुत ही ज़्यादा आश्चर्य हो रहा है. लोग विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं.
वायरल हो रही इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर vivekraju93 नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है, जो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर लोग बहुत ही ज़्यादा मीम्स बना रहे हैं.
[ad_2]
Source link