इदौर।ईद मिलादुन्नबी के मौके पर इकरा मकतब द्वारा इंटर ब्रांच काम्पटिशन आयोजित किया गया। इस इंटर ब्रांच काम्पटिशन में कुल 5 प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में पैगंबर मोहम्मद साहब के द्वारा इंसानियत के लिए दिए गए उपदेशों पर सवाल पूछे गए।
इकरा मकतब के प्रोजेक्ट हेड जीशान अहमद ने बताया कि इस कंपटीशन में इकरा मकतब में पढ़ने वाले 70 बच्चों ने भाग लिया। मौलाना तबरेज़ साहब, मौलाना जावेद साहब ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम का संचालन इकरा मकतब के शिक्षक उस्ताद तजम्मूल साहब ने किया। सभी प्रतियोगिताओं में पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर आए बच्चो को पुरूस्कार वितरण किए गए एवं सार्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता में इकरा मकतब द्वारा अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। अभिभावकों ने अपने बच्चों में आए परिवर्तन पर खुशी का इजहार करते हुए बताया कि इकरा मकतब में आने के बाद उनके बच्चों में पर्सनालिटी डेवलपमेंट,पब्लिक स्पीकिंग जैसे परिवर्तन आ गए हैं। मोहम्मदी ऑडिटोरियम में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मोहतरम अफजल उर्फ शेरू पठान साहब, अनीस क़ादरी साहब, सय्यद नाज़िम अली साहब और अबू बकर सिद्दीक़ नूरानी साहब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शेरू पठान साहब ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने अपनी पूरी जिंदगी इंसानियत के कामों में लगा दी उन्होंने धर्म और जाति से परे सभी इंसानों के लिए कार्य किया लिहाजा उनके गुलाम होने के नाते हमें भी सभी इंसानों के लिए अच्छे कार्य करने चाहिए।