
बड़वानी 03 जनवरी 2025/जलापूर्ति प्रणालियों का उचित अनुरक्षण, जल गुणवत्ता की सतत निगरानी एवं पाइपलाइन रिसाव की समय पर पहचान अत्यंत आवश्यक है। जिला प्रशासन द्वारा शुद्ध जल प्रदाय प्रणाली के निरीक्षण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जिला पंचायत), समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, तथा पीएचई व एनवीडीए के कार्यपालन यंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन अधिकारियों को अपने क्षेत्रों के जल शोधन संयंत्रों (फिल्टर प्लांट), टंकियों और पाइपलाइनों का सूक्ष्म परीक्षण कर गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
ऽ नगरपालिका बड़वानीः- पाइपलाइनों में लीकेज की जांच हेतु तत्काल सर्वे शुरू किया गया है। प्रयोगशाला जांच में वर्तमान में क्लोरीनीकरण की प्रक्रिया मानकों के अनुरूप पाई गई है।नागरिकों की सहायता हेतु जल प्रदाय प्रभारी श्री मुन्नालाल चौहान (8719017235) और वितरण प्रभारी श्री अनिल जोशी (9993677513) को तैनात किया गया है।
ऽ नगर परिषद राजपुर व अंजड़ः- एमपीयूडीसी के प्रमुख अभियंता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष नगर परिषद राजपुर ने निकाय के फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर पेयजल की गुणवत्ता के संबंध में लेबोरेटरी में टेस्टिंग कार्य का निरीक्षण किया गया पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
ऽ नगर परिषद पानसेमलः- मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा नगर की विभिन्न पानी टंकियों, ट्यूबवेलों, कुओं एवं सभी जल वितरण केंद्रों से पेयजल के सैंपल एकत्रित किए गए। सैंपल लेते समय जल स्रोतों की स्थिति, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था तथा जल आपूर्ति प्रणाली का निरीक्षण भी किया गया। एकत्रित किए गए सभी सैंपल प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजे जाना हैं जिससे पेयजल की गुणवत्ता की जाँच की जा सके और नागरिकों को सुरक्षित व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। संबंधित कर्मचारियों को जल स्रोतों की नियमित सफाई, टंकी की धुलाई एवं आवश्यक क्लोरीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
ऽ नगर परिषद ठीकरीः- यहाँ सामर तलाई स्थित पानी की टंकी की विशेष सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं।
ऽ सेंधवा नगर पालिका परिषद में भी पेयजल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जल स्रोतों और टंकियों विशेष साफ-सफाई का कार्य किया गया है। इस कार्य का उद्देश्य नगरवासियों को शुद्ध एवं गुणवत्तायुक्त पेयजल उपलब्ध कराना तथा जनस्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट

