“*गुना में हुई घटना को देखते हुए कुक्षी पुलिस द्वारा बसों की चैकिंग के दौरान कुल 25 वाहनो के चालान बनाकर 12500 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया* ”

गुना में हुई वाहन दुर्घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत बाकलवार ने जिले के समस्त एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं चोकी प्रभारी को निर्देशित कर बिना परमीट, बिना बीमा, अवैध वाहनो का संचालन, क्षमता से अधिक सवारी बैठाना, माल वाहक में सवारी का परिवहन करने वाले वाहनों , कंडम बसे, स्कूल बसों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इस तारतम्य में आज दिनांक 29.12.2023 एसडीओपी कुंक्षी सुनील गुप्ता के निर्देशन में व थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर बिना परमीट, बिना बीमा, अवैध वाहनो का संचालन, क्षमता से अधिक सवारी बैठाना, माल वाहक में सवारी का परिवहन करने वाले वाहनों को चेक कर फस्ट एड बॉक्स लगाने, इमरजेन्सी विन्डो सुचारु रखने, फायर एस्टींग्यूशर को चेक कर उन्हे दुरुस्त रखने के निर्देशो के साथ ही वाहनों में पाई गई कमियों के आधार पर 25 वाहनों के चालान बनाये जाकर 12500 रुपये का शमन शुल्क वसूल कर चालको को यातायात नियमों के पालन की समझाईस दी गई है एवं हिदायत दी कि वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी का परिवहन न करे तथा स्पीड गवर्नर, फायर एस्टींग्यूशर आदि सुरक्षा साधन क्रियाशील अवस्था में रखे ।
कुक्षी संवाददाता आबिद मंसूरी की रिपोर्ट

