बड़वानी।मंगलवार को हुई जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर वीरसिंह चौहान व सोहन कनाश ने 61 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये।
आरटीई के तहत प्रवेश होने के बाद भी स्कूल संचालक मांग रहे फीस
जनसुनवाई में ग्राम नंदगांव निवासी बिलमन डोडवे ने आवेदन देकर बताया कि उनकी पोती बाल जगत हायर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा 1ली में पढ़ रही है। वर्तमान में उनकी पोती ने कक्षा 8वी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। अब वे उनकी पोती का कक्षा 9वी में अन्य शाला में प्रवेश करवाना चाहते है। इस हेतु जब उन्होने स्कूल में पोती के दाखिले की मांग की तो स्कूल प्राचार्य द्वारा 60 हजार रूपये की फीस भरने के बाद दाखिला देने की बात कही । स्कूल संचालक द्वारा दुर्व्यवहार करते हुये कहा गया कि फीस नहीं भरोंगे तो दाखिला नहीं मिलेगा ं दाखिले के अभाव में वह पोती का प्रवेश कक्षा 9वी में नहीं करवा पा रहे है। इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर वीरसिंह चौहान ने आवेदन को जिला शिक्षा अधिकारी को भेजकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये ।
बेटे नहीं कर रहे है पालन पोषण
जनसुनवाई में बड़वानी निवासी 63 वर्षीय वद्ध ने आवेदन देकर बताया कि उनके दो पुत्र है व दोनो उनके साथ रहते है। मकान में हिस्से के लिये उनके पुत्र उनसे आये दिन लडाई – झगड़ा करते है तथा उनका पालन पोषण भी नही करते है। उनके पुत्र उनसे हमेशा पैसो की मांग किया करते है। जिससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना होती है। अतः बेटो से भरण पोषण की राशि दिलवाई जाये ।
इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर सोहन कनाश ने आवेदन को एसडीएम बड़वानी को भेजकर भरण पोषण अधिनियम के प्रकरण दर्ज करने हेतु निर्देशित किया ।
नहीं मिली है कल्याण विवाह सहायता राशि
जनसुनवाई में ग्राम मण्डवाडी निवासी श्रीमती जखाबाई ने आवेदन देकर बताया कि वे कल्याणी होकर उन्होने ग्राम मण्डवाड़ी निवासी हुकुम बारेला से 24 नवम्बर 2022 को विवाह किया है। कल्याणी विवाह सहायता योजना के तहत लाभ देने हेतु उन्होने 13 जनवरी 2023 को जनपद पंचायत राजपुर में आवेदन भी दिया, पर उस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई । इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर वीरसिंह चौहान ने आवेदन को उपसंचालक सामाजिक न्याय को भेजकर निराकरण करने के निर्देश दिये ।