
01 जुलाई 2024 नए कानून नये विधान के तहत संपूर्ण देश में नया कानून लागू हुआ l श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में जिले के समस्त थाना प्रभारियों को नवीन कानून के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश में आज दिनांक 03 जुलाई 2024 को बालिका महाविद्यालय बंधान रोड बडवानी में महाविद्यालय की ओर से दिक्षारंभ समारोह आयोजित किया गया, जिसमें थाना प्रभारी बडवानी श्री दिनेशसिंह कुशवाह, सउनि रेखा यादव, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वंदना भारती, प्राध्यापकगण व बालिकायें उपस्थित हुई । समारोह को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी बडवानी श्री दिनेशसिंह कुशवाह ने महिलाओं एवं बच्चो पर घटित होने वाले अपराधों के संबध में नये कानून के प्रावधानों की जानकारी दिया । किसी भी घटना की सूचना इलेक्ट्रानिक माध्यम से, देश के किसी भी कोने से या सिधे संबंधित थाने पर दिये जाने के प्रावधानों से अवगत कराया गया साथ ही महिला अधिकारी व्दारा महिला की रिपोर्ट सूनने एवं न्यायालय में महिला मजिस्ट्रेट के समक्ष विचारण के प्रावधान के बारे में जानकारी दी गई ।
सायबर फ्राड होने पर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर तत्काल शिकायत करने के बारे में बताया एवं जिले में संचालित महिला उर्जा डेस्क के संबंध में भी जानकारी दी गई ।

