समर केम्प के समापन समारोह में बच्चो द्वारा नृत्य प्रस्तुत किये गए एवं ट्रिकी मैथ्स का प्रदर्शन किया गया
अंजड। नर्मदा एकेडमी अंजड में 1 से 8 मई तक 3 से 15 वर्ष के बच्चो लिए निःशुल्क 100 सिटो रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमे कई ज्ञानवर्धक व सांस्कृतिक गतिविधियों एवं खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे मेहंदी , रंगोली , ड्राइंग, क्रिकेट, फुटबॉल , खो-खो , लूडो , चेस, निम्बू रेस, पेंटिंग , प्रश्न मंच आदि प्रतियोगिता एवं शुद्ध लेखन, योग , आर्ट एंड क्राफ्ट , स्पोकन , ट्रिकी मैथ्स , गुड मैनर्स आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया जहा पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओ द्वारा अथक मेहनत की |
8 मई 2023 को समर केम्प का समापन दिवस रहा जिसमे विशेष अतिथि के रूप में अंतिम गुप्ता आमंत्रित रहे साथ ही स्कूल संचालकगण श्रवण सिंह चौहान, तुषार शर्मा, गोपाल सिंह पवार , चिरंजीवी सिंह चौहान, धर्मेन्द्र सिंह चौधरी , स्कूल प्राचार्य अंकित सिंह मंडलोई ने माँ सरस्वती जी का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समापन समारोह में पालकों के समक्ष बच्चो द्वारा नृत्य प्रस्तुत किये गए एवं ट्रिकी मैथ्स का प्रदर्शन किया जिसमे बच्चो ने 1 से 99 तक की संख्या का जोड़ घटाव सेकंड्स में बिना कॉपी पेन से किया। बच्चो को पुरस्कार वितरित कर पालको द्वारा अपने बच्चो में 7 दिनों में हुए परिवर्तन को सभी के बिच साझा किया |
जिला चीफ ब्यूरो शकील मंसूरी