पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में अवैध शराब, गांजा बेचने वालों व पीने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था इसी परिपेक्ष में दिनांक 29.05.2023 को पुलिस थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर 119 लीटर बीयर,देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से जप्त शुदा अवैध शराब की बाजारू अनुमानित कीमत करीबन 44 हजार 780 रुपए है। आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट के अन्तर्गत पाया जाने से थाना सेंधवा ग्रामीण पर गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 401/ 2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले में गिरफ्तार आरोपी गुलजारिया को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।