ठीकरी में कांग्रेस जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का अधिवेशन – आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष सहित सैकड़ों अल्पसंख्यक नेताओं एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने की शिरक़त।
ठीकरी ( बड़वानी : अजमत मंसुरी ) अनीस शेख़। द्वारा कांग्रेस ज़िला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का ठीकरी में नवनियुक्त
बड़वानी ज़िला अध्यक्ष जनाब डाॅ जावेद खान व टीम के नेतृत्व में एक दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया । जिसमें प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष जनाब शेख़ अलीम साहब व महेंद्र सिंह वोहरा जी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चौहान, संजय पटेल, युवा नेता हेमेन्द्र पटेल उर्फ अप्पू भैय्या, नगर परिषद उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान, म प्र हज कमेटी के जनाब अ रहीम तिगाले, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महामंत्री जनाब अज़मत मंसुरी, पत्रकार आसिफ मेमन आदि कांग्रेस नेता के साथ बड़वानी एवं खरगोन जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं शिरक़त की । इस अवसर सभा को संबोधित करते हुए शेख़ अलीम साहब ने कहा कि देश में सत्तारूढ़ दल और उनके सहयोगी साम्प्रदायिक ताकतों ने देश के अमन चेन और आपसी भाईचारे को पिछले 8 वर्षों में सिर्फ़ तोड़ने का काम किया है, जिससे देश की असली ताक़त दिन ब दिन कमज़ोर हो रही है । इसी क्रम में भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा करते हुए पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष भाई रमेश चौहान ने उपस्थित कार्यकर्ता साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश भारतवर्ष की प्राचीन परम्पराएं एवं भिन्न-भिन्न संस्कृतियां ही हमारे देश की विशेष और पहचान है जिसे फिरकापरस्त ताकतें समय-समय कमज़ोर करने का षडयंत्र करती रहीं हैं । जिस कारण देश की अवाम वास्तविक समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करने की बजाये धर्म एवं जात पात के झगड़ों में उलझ के रह गई है । ऐसे समय में राहुल गांधी जी ‘ भारत जोड़ो यात्रा ‘ के माध्यम से देश में अमन चेन और आपसी भाईचारे को पुनर्स्थापित करने का एक महान कार्य कर रहे हैं, जिससे देश में फिर से साम्प्रदायिक सद्भाव की बयार बहने लगी है । प्रदेश महामंत्री अजमत मंसूरी ने तमाम हिंदू मुस्लिम जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेसजनों से अपील की है कि वे भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनकर राहुल गांधी एवं कांग्रेस का हाथ मजबूत करें। सभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता भाई संजय पटेल, जनाब अ रहीम तिगाले, जनाब अज़मत मंसुरी, पार्षद शाहिद खान, पार्षद रसीद खान गबू, डा अनीस शेख़, पत्रकार आसिफ मेमन, तसलीम खान एल आय सी,सलीम खान नेता आदि ने अपने विचार व्यक्त किये और भारत जोड़ो यात्रा पर अपने विभिन्न सुझावों से अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन एल आय सी अधिकारी तसलीम खान ने किया एवं जिला अध्यक्ष डाॅ जावेद खान ने पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष जनाब शेख़ अलीम साहब ने अल्पसंख्यक समाज के अधिवक्ताओं, चिकित्सकों एवं अभियंताओं आदि से चर्चा की एवं देश हित में कार्य करने की अपील की ।