• About
  • Advertise
  • Privacy & Policy
  • Contact
News Piolet MP
Advertisement
  • होम
  • खबरे
  • टेक
  • मनोरंजन
  • लाइफ स्टाइल
  • देश
  • दुनिया
  • राजनीति
  • व्यापार
  • खेल
  • संगीत
  • सिनेमा
  • फैशन
No Result
View All Result
  • होम
  • खबरे
  • टेक
  • मनोरंजन
  • लाइफ स्टाइल
  • देश
  • दुनिया
  • राजनीति
  • व्यापार
  • खेल
  • संगीत
  • सिनेमा
  • फैशन
No Result
View All Result
News Piolet MP
No Result
View All Result
Home खबरे

सेंधवा में आयोजित हुआ विशाल ऐतिहासिक स्वास्थ्य शिविर

8 हजार से अधिक लोगों की विशेषज्ञ चिकित्सों ने की जांच

Editor by Editor
July 20, 2024
in खबरे
0
सेंधवा में आयोजित हुआ विशाल ऐतिहासिक स्वास्थ्य शिविर
0
SHARES
0
VIEWS
Share on FacebookShare on WhatsappShare on Twitter

बड़़वानी 20 जुलाई 2024/हमारा बड़वानी जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है, तथा यहां के लोग अज्ञानतावश कई बीमारियों का शिकार हो जाते है और इसका सबसे बड़ा कारण है, लोगों में जागरूकता की कमी। अतः आज आयोजित इस वृहद स्वास्थ्य शिविर में आये ग्रामीणजन अनिवार्य रूप से जिस भी बीमारी की जांच एवं उपचार के लिए आये है, उसे अवश्यक करवाकर ही घर जाये। एक ही जगह पर कई बीमारियों के विशेषज्ञ डाक्टर्स का आना एवं ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ देना बहुत ही मुश्किल संजोग है।
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री अंतरसिंह आर्य ने उक्त बाते स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय सेंधवा में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए कही। इस दौरान उपस्थित राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता की है। उनका मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ्य रहेगा तो हमारा प्रदेश और देश सशक्त बनेगा और विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा। लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने शिविर में आये लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक ही छत के नीचे सभी तरह के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराना एक अच्छी पहल है। इसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। इस शिविर में इंदौर एवं खण्डवा के मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ ही इंदौर के प्रसिद्ध अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देने आये हैं। यह शिविर क्षेत्र की जनता के लिए बहुत ही उपयोगी है। इस शिविर में उन्हें निःशुल्क जांच के साथ निःशुल्क दवाएं भी दी जा रही है।


8357 लोगो ने कराया अपना पंजीयन
सेंधवा में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में कुल 8357 लोगों ने अपना पंजीयन कराकर विशेषज्ञ डॉक्टर्स से जांच एवं उपचार करवाया है।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ. सुरेखा जमरे ने बताया कि लेब में 543, मनोचिकित्सा में 118, कैंसर स्क्रीनिंग में 83, स्त्रीरोग में 890, मेडिसीन में 782, मेमोग्राफी में 25, हड्डी रोग में 310, एक्स-रे में 117, दंत रोग में 145, शिशु ईको में 45, शिशु रोग में 293, न्यूरोलॉजी में 110, नेफ्रोलॉजी में 57, ईसीजी में 110, ईएनटी में 380, क्षय रोग में 245, नैत्र रोग में 515, सर्जरी में 94, चर्मरोग में 258, कुष्ठ रोग में 4, सिकलसेल स्क्रीनिंग में 690, कॉर्डियोलॉजी में 129, आयुष ओपीडी में 293, होम्योपेथी में 342, आयुष्मान कार्ड 165, आभा आईडी में 106, ओडियोमट्री में 126, काललियर में 05, मलेरिया जागरूकता में 150, सोनोग्राफी में 763, जनरल ओपीडी 1229 लोगो के द्वारा कराई गई ।
शिविर में चयनित 16 बच्चों का हार्ट का आपरेशन होगा निःशुल्क
सेंधवा में आयोजित वृहद स्तरीय स्वास्थ्य शिविर की सफलता यह रही कि इस शिविर में दूर दराज क्षेत्रों से आये 45 बच्चों के हार्ट की जांच की गई। जिनमें से 16 बच्चों का चयन मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत राजश्री अस्पताल इन्दौर में निःशुल्क होगा। जांच के दौरान 5 बच्चे फालोअप के लिए पाये गये तथा 24 बच्चे स्वस्थ्य पाये गये, उनके माता-पिता को डाक्टर्स द्वारा विशेष परामर्श दिया गया।
कलेक्टर ने किया शिविर का निरीक्षण
सेंधवा में आयोजित वृहद स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने भी किया। इस दौरान कलेक्टर ने सम्पूर्ण परिसर में घूमकर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं उनके स्वास्थ्य के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी प्राप्त की।
अग्रवाल समाज के द्वारा की गई भोजन की व्यवस्था
शिविर स्थल पर आये मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए सेंधवा शहर के अग्रवाल समाज के द्वारा निःशुल्क कढ़ी एवं खिचड़ी तथा चाय की व्यवस्था की गई। इस दौरान समाज की महिलाओं ने एक जैसी वेशभूषा में उपस्थित होकर ग्रामीणजनों को प्रेम के साथ भोजन परोसा।
आयुष विभाग ने दिया 362 रोगियों को चिकित्सकीय लाभ


सेंधवा में आयोजित प्रड़ स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में आयुष विभाग द्वारा विभागीय गतिविधियों के अंतर्गत आयुष स्वास्थ्य परीक्षण, स्वर्ण प्राशन संस्कार गर्भ संस्कार, हर्बल गार्डन और श्रीअन्न मिलेट संबंधी आवश्यक जानकारी देते हुए कुल 362 रोगियों को चिकित्सकीय लाभ दिया ।
यह थे उपस्थित
शिविर के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री अंतरसिंह आर्य, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, नगर पालिका सेंधवा अध्यक्ष श्रीमती बसंतीबाई यादव, एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, सीएमएचओ डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का मैदानी अमला उपस्थित था।

इस शिविर में मेडिकल कॉलेज इंदौर व खण्डवा तथा इंदौर के निजी अस्पतालों से सभी विधाओं के 150 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की जांच एवं उपचार के लिए उपस्थित थे। शिविर में मरीजों के पंजीयन, जनरल मेडिसीन एवं दवाई वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाएं गए थे। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं, सिकलसेल एनीमिया, केंसर जांच, दंत रोग, नेत्र रोग, चर्म रोग, शिशु रोग, अस्थि रोग, मूत्र रोग, ह्दय रोग सहित अन्य सभी रोगों के सम्पूर्ण इलाज एवं जांच की व्यवस्था की गई थी। अलग-अलग बीमारियों की जांच के लिए अलग-अलग कक्ष बनाएं गए थे।
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की पहल से एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर के साथ अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर, संकरा आई अस्पताल इंदौर, अपोलो राजश्री अस्पताल इंदौर, विशेष जुपिटर, बॉम्बे अस्पताल इंदौर, शैल्बी अस्पताल इंदौर, कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल इंदौर, इंदौर कैंसर फाउण्डेशन इंदौर, एलएनसीटी चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर, श्री नंदकुमार सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज खण्डवा के करीबन 150 से अधिक चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सेवाओं में अपना योगदान दिया। इस स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विधाओं की विशेषज्ञों मेडिसिन विभाग सर्जरी विभाग ईएनटी, नेत्र कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी ऑर्थाेपेडिक्स डेंटल फिजियोथेरेपी के साथ-साथ अन्य विधाओं के चिकित्सक उपस्थित रहे। इस शिविर में पैथोलॉजी विभाग की तरफ से विभिन्न प्रकार की जांच भी की गई जिसमें खून की जांच, पेशाब की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच, शुगर की जांच के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार की जांच भी की गई। इस शिविर की विशेषता यह रही कि शिविर में महिलाओं की सोनोग्राफी जांच एवं ईको, इसीजी, कॉर्डियों सहित सभी प्रकार की जांच की गई और एएनसी परीक्षण किए गए। स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा विभिन्न बीमारियों के साथ-साथ, कैंसर, नाक, कान, गला, हड्डी के चिकित्सकों द्वारा भी अपनी सेवाएं प्रदान की गई।
शिविर में चिकित्सकों द्वारा कुछ ऐसी बीमारियां चिन्हित की गई है जिनका उपचार यहां संभव नहीं है उनका उपचार एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर एवं मेडिकल कॉलेज खण्डवा से संबद्ध समस्त चिकित्सालय में निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस शिविर में आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा भी आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं युनानी पद्धति से मरीजों के उपचार के लिए परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाएं दी गई।
शिविर में 50 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए शंकरा नेत्र अस्पताल इंदौर के लिए चिन्हित किए गए। 02 हाइड्रोसीफल के बच्चो को रेफर किया, 17 बच्चो को दिल में छेद होने पर चिन्हित किया। जिनकी सर्जरी ओपोलो अस्पताल इंदौर, जुपियर अस्पताल इंदौर में की जाएगी। 03 बच्चे कटे-होंट कटे-तालू के चिन्हित किए गए जिनका लाहोटी अस्पताल भोपाल में उपचार किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग के लगभग 750 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा प्रातः 07 बजे से शिविर समाप्ति तक अपनी सेवायें प्रदाय गई ।

Previous Post

जिला हॉकी संघ बड़वानी की तीन महिला हॉकी खिलाड़ी

Next Post

पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में की गई जनसुनवाई

Editor

Editor

Next Post
पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में की गई जनसुनवाई

पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में की गई जनसुनवाई

Please login to join discussion
News Piolet MP

© 2021 News Poilet MP - Powered by Technogenius.

Navigate Site

  • About
  • Advertise
  • Privacy & Policy
  • Contact

Follow Us

No Result
View All Result
  • Home
  • Home 2
  • Home 3
  • Home 4
  • Home 5
  • Home 6
  • Sample Page

© 2021 News Poilet MP - Powered by Technogenius.

deneme bonusu veren siteler - canlı bahis siteleri - casino siteleri casino siteleri deneme bonusu veren siteler canlı casino siteleri