इंदौर।संस्था सर्वधर्म संघ द्वारा हर साल की तरह इस साल भी यशवंत रोड पर मंच लगाकर कर्बला जाने वाले तमाम अखाड़े एवं ताजिए के संचालक कर्ताओं एवं कलाकारों का सम्मान इस मंच से किया गया संस्था अध्यक्ष मंजूर बेग ने होलकर वंश के जमाने से लगातार सरकारी ताजिए का निर्माणकर्ता एवं मुख्य शहर काजी डॉक्टर इशरत अली को शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया इस कड़ी में किन्नर समाज एवं खटीक समाज के ताजियों का भी स्वागत कर प्रतीक चिन्ह दिए गए ताजिए अखाड़े झांकियों के उस्ताद खलीफा कलाकारों को भी चंदन की माला पहना कर प्रतीक चिन्ह दिए गए इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष रियाज खान,नवीन बजाज, सोहेल पठान, बाबा माहिर शाह, जफर खान ,रवीश पचोरिया, धर्मेंद्र पेमल,एजाज कुरैशी, समीर बैग,गोलू शेख,फैजान बैग, पत्रकार जाकिर खान, फरहान बेलिम,शकील खान,मोनू खान आदि लोग मौजूद थे ।