[ad_1]
नगालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग अक्सर अपने मजेदार भाषण और ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. राजनेता होने के बावजूद वो सोशल मीडिया स्टार भी हैं, जिनके ट्वीट करने का अंदाज बिल्कुल निराला है. खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी तेमजेन इम्ना की तारीफ करते हुए ये कह चुके हैं कि, वो भी तेमजेन इम्ना को सुनना पसंद करते हैं, लेकिन इस बार तेमजेन इम्ना ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. ये बात अलग है कि, उनका अंदाज इस बार भी अलग है.
यह भी पढ़ें
क्यों नाराज हुए तेमजेन इम्ना?
तेमजेन इम्ना ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में खूबसूरत पहाड़ों से घिरी एक सड़क दिखाई दे रही है. वादियां जितनी खूबसूरत नजर आ रही हैं, सड़क का नजारा उतना ही ज्यादा दहलाने वाला है. सड़क पर खाली बोतले ही बोतले बिखरी हुई नजर आ रही हैं. इस पिक को शेयर करते हुए तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने लिखा है कि, ‘ये गंदी बात है. ऐसा नहीं करना चाहिए. अतिथि देवो भव का मतलब ही बिगाड़ दिया. पीना और पीकर खाली बोतलों को फेंकना सेहत और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है.’
यहां देखें वीडियो
Ayalee ! It’s Bad????
Don’t do this.“Atithi Devo Bhava” का मतलब ही बिगाड़ दिया”????
Drinking & throwing scrap bottles are injurious to health & environment !! https://t.co/bTgiZ9uOITpic.twitter.com/hcpPy1c895
— Temjen Imna Along (@AlongImna) March 6, 2023
यूजर्स ने भी जताई नाराजगी
तेमजेन इम्ना अलॉन्ग के इस पोस्ट पर लोगों ने भी नाराजगी जताई है. एक यूजर ने लिखा कि, ‘कुछ ही दिन पहले तेमजेन इम्ना अलॉन्ग कोहिमा घूमने के लिए बुला रहे थे. हमनें कहा अभी मत बुलाओं अभी हम शिमला, मनाली, कसोल और मैकलॉडगंज को दिल्ली जैसा बनाने में व्यस्त हैं. इससे फ्री हो जाएंगे तो नॉर्थ ईस्ट आ जाएंगे.’
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि, ‘ऐसे लोगों को शर्म आना चाहिए. ऐसे ही लोग होते है जो विदेश जाते हैं और देश का नाम खराब करते हैं. सीसीटीवी की मदद से इनकी पहचान की जानी चाहिए.’
एक यूजर ने लिखा कि, ‘सिक्किम जैसे सख्त नियम बना कर इन लोगों को सजा दी जानी चाहिए.’ खबर लिखे जाने तक तेमजेन इम्ना के इस पोस्ट को 74.4 हजार व्यूज मिल चुके थे.
Featured Video Of The Day
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बनाई खास कलाकृति
[ad_2]
Source link