[ad_1]
कोरोनाकाल के कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. चारों तरफ़ लोग हताश और निराश नज़र आ रहे हैं. ऐसे में हम ख़ुद को हंसाने के लिए कॉमेडी शो या फनी फ़ोटोज़ देखने लगते हैं. आज हम आपको 10 ऐसी ही तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप खिलखिला उठेंगे. ये तस्वीरें सबसे अलग और हटके है. अभी हाल ही में द कॉमेडी वाइल्डलाइफ़ फोटो अवार्ड में 42 तस्वीरों का चयन किया गया. तस्वीरों के अलावा वीडियो को भी इस प्रतियोगिता के लिए शामिल किया गया. इस प्रतियोगिता में विश्वभर के बेहतरीन फ़ोटोग्राफर भाग लेते हैं. 2021 के हुए इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के 7 हज़ार से ज़्यादा फोटोग्राफर्स ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें
कॉमेडी वाइल्डलाइफ़ फ़ॉटोग्राफी अवार्ड को 2015 में पॉल जॉयन्सन हिक्स और टॉम सलम नाम के दो फ़ोटोग्राफरों ने मिलकर शुरु किया था. इस प्रतियोगिता की मदद से फ़ोटोग्राफी में ह्यूमर, लाइफ़ और फनी फ़ोटोज़ को दुनिया के सामने लाया जाता है. आइए, देखते हैं इस साल की वौ कौन सी 5 तस्वीरें हैं जो दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही हैं.
1. Laughing snake by Aditya Kshirsagar, India
ये तस्वीर पूरी दुनिया में सबसे अलग है. ये हंसता हुआ सांप की फ़ोटो है. इसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
2. Monday Morning Mood by Andrew Mayes, South Africa
इस तस्वीर में एक पक्षी की तस्वीर है, जो मंडे को ऑफिस नहीं जाना चाहती है.
3. Directing penguin by Carol Taylor, UK
दो पेंगुइन आपस में सलाह मशविरा लेते हुए. एक पेगुइन दूसरे को रास्ता बताते हुए.
4.Time for school by Chee Kee Teo, Singapore
अपने बच्चे को स्कूल भेजने की तैयारी करते हुए.
5. Monkey riding a giraffe by Dirk-Jan Steehouwer, Netherlands
जिराफ की सवारी करता हुआ बंदर मामा.
[ad_2]
Source link