[ad_1]
1-दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
है आभारी उन गुरूओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
Happy Teacher’s Day 2021
2-गुरु का स्थान सबसे उंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार।
Happy Teacher’s Day 2021
3-इन कमल चरणों में हमको स्थान दो
ले शरण अपनी हमें सम्मान दो
तुम तलक आने की हमको राह दो
ऐसा गुरुवर ही हमें भगवान दो
Happy Teacher’s Day 2021
4-आपके जैसा टीचर पाना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है,
मेरी दुनिया बदलने के लिए थैंक्यू टीचर।
Happy Teacher’s Day 2021
5-गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे इंसान बना दिया
Happy Teacher’s Day 2021
6- माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैं
जिससे भी कुछ सिखा है हमने
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
Happy Teacher’s Day 2021
7-जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
Happy Teacher’s Day 2020
8-भगवान ने दी जिंदगी
मां-बाप ने दिया प्यार
पर सिखने और पढ़ाई के लिए ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार
Happy Teacher’s Day 2021
9-जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते प्रणाम
Happy Teacher’s Day 2021
10-क्या दूं गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूं
Happy Teacher’s Day 2021
[ad_2]
Source link