[ad_1]

इस दुनिया में ढेरों ऐसे जानवर हैं, जिनके बारे में हम कम ही जानते हैं और जिनकी खासियत जान कई बार हम इंसान दंग रह जाते हैं. ऐसा ही एक जानवर है हैम्स्टर. ये दिखने में तो चूहे की तरह लगता है, लेकिन होता है उनसे काफी अलग. सोशल मीडिया पर एक नन्हे से हैम्स्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी क्यूटनेस और चालाकी देख हर कोई उसका कायल हो रहा है.
This hamster.. ???? pic.twitter.com/jzhN3IFNYV
— Buitengebieden (@buitengebieden) February 26, 2023
यह भी पढ़ें
ट्विटर पर Buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में ब्राउन और व्हाइट कलर का एक छोटा सा हैम्स्टर नजर आ रहा है. इस हैम्स्टर के आगे उसका मालिक ढेर सारे गाजर रख देता है. वीडियो देख आपको भी लगेगा कि भला ये छोटा सा जानवर इतने सारे गाजर कैसे खा सकता है. लेकिन वीडियो आगे देख आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी. एक-एक कर चूहे सा दिखने वाला ये नन्हा सा जीव सारे गाजर खा लेता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 3.5 मिलियन बार देखा जा चुका है. वहीं इस पर 33 हजार से अधिक लाइक्स आए हैं.
अपने मुंह में खाना स्टोर करके रखता है हैम्स्टर
आपको बता दें कि हैम्स्टर की ये खासियत होती है कि ये दिन के वक्त जमीन के अंदर अपने बिल में रहता है और शाम को बाहर निकतला है. ये अपने भोजन को अपने मुंह के दोनों तरफ बने पॉकेट्स में स्टोर करके रख सकता है और बाद में इसे खाता है. वीडियो में दिख रहा हैम्स्टर भी जो गाजर खा रहा, उसे अपने मुंह में बने पॉकेट्स में स्टोर करके रख रहा है.
Featured Video Of The Day
गुड मॉर्निंग इंडिया : सीएम शिंदे ने विधान परिषद में नियुक्त किया नया चीफ व्हिप
[ad_2]
Source link