[ad_1]
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को आज कौन नहीं जानता है भला. भाले (Javelin) की दुनिया के सिकंदर हैं नीरज चोपड़ा. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में गोल्ड मेडल (Gold Medalist) लेकर देश का नाम रौशन करने वाले नीरज चोपड़ा सोशल मीडिया (Social Media) की जान बन गए हैं. उनकी सादगी (Simplicity) के लोग बहुत ज़्यादा प्रभावित रहते हैं. अभी हाल ही में उनकी एक फ़ोटो (Neeraj Chopra Viral Photo) सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को लेकर ट्रोल (Troll) भी कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग नीरज चोपड़ा के समर्थन में भी आए हैं. आइए जानते हैं पूरे मामले को.
यह भी पढ़ें
पहले इस तस्वीर को देखिए
पेंट कोट के नीचे स्पोर्ट्स शूज सिर्फ हरियाणवी ही पहन सकता है। pic.twitter.com/5YCNp7L1gp
— Raman Dhaka (@RamanDhaka) September 11, 2021
इस तस्वीर में नीरज चोपड़ा बेहद स्मार्ट लग रहे हैं. सूट-पैंट में वो ख़ूब फब रहे हैं. नीले रंग की सूट के साथ नीरज चोपड़ा स्पोर्ट शूज़ पहने हुए हैं. इस वजह से लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग नीरज चोपड़ा के समर्थन में भी आए हैं. इस फ़ोटो में नीरज चोपड़ा एक महिला और एक बच्चे के साथ नज़र आ रहे हैं.
इस फ़ोटो को @RamanDhaka नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. फ़ोटो शेयर करने के साथ नीरज चोपड़ा ने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा है- पैंट कोट के नीचे स्पोर्ट्स शूज सिर्फ हरियाणवी ही पहन सकता है. इस बात पर सोशल मीडिया के यूज़र्स बहुत भड़के हुए नज़र आ रहे हैं. लोग नीरज चोपड़ा के बारे में लिख रहे हैं- वो देश की शान हैं.
इस फ़ोटो को 3 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं सैकड़ों लोगों ने इसपर कमेंट किया है. एक यूज़र ने लिखा है- इसमें कौन सा प्रोटोकॉल टूट रहा है.
इसमें कौन सा प्रोटोकॉल टूट रहा है
कुछ भी पहनो @Neeraj_chopra1 love u
— Janvani 1.0 🚩जय किसान🚩 (@LOC_bbk) September 12, 2021
वहीं इस फ़ोटो पर दूसरे यूज़र ने कमेंट किया है-हरयाणवी , “लोग क्या कहेंगे” से पीड़ित नही है!
हरयाणवी , “लोग क्या कहेंगे” से पीड़ित नही है!
— Rajen Trivedi 💯% Follow Back (@rajtri_1710) September 12, 2021
एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बिहारियों का भी यही हाल है.
हम बिहारियों का भी वही हाल है!
😁😁😁
— Ramesh Singh (@rs9934044721) September 12, 2021
नीरज चोपड़ा से पूरा देश प्यार करता है. इसकी सबसे ख़ास वजह उनकी सादगी है. गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वो अलग हैं.
[ad_2]
Source link