[ad_1]
नई दिल्ली:
जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में यह साल भारतीय युवाओं के लिए खासा अच्छा रहा है. कई ऐसे युवा रहे हैं, जिन्होंने फैंस के साथ ही राष्ट्रीय सेलेक्टरों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इन युवाओं में जितेश शर्मा, नेहाल वढेरा और सुयश शर्मा सहित कई नाम हैं, लेकिन जिनका नाम सबसे ज्यादा दिग्गजों की जुबां पर हैं, वे यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) हैं. और अगर ऐसा है, तो उसकी वजह दोनों के किए हालिया कारनामे हैं, जो फैंस की जुबां पर हैं. यही वजह है कि दिग्गजों ने दोनों को ही टीम इंडिया में जगह दिए जाने की वकालत करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें
SPECAIL STORIES:
‘कोहली- कोहली…’, नवीन उल-हक को देखकर चिल्लाने लगे फैन्स, गेंदबाज के रिएक्शन ने मचाई खलबली, Video
इन दोनों के प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए हरभजन ने कहा कि अगर कोई भी इस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तो उसे सिस्टम के भीतर जगह मिलनी चाहिए. साथ ही, पूर्व स्पिनर रिंकू और हरभजन को भविष्य की भावी योजनाओं में जगह देने की अपील करते हुए कहा कि इससे दोनों को ही कुछ नयी चीजें सिखाने में टीम को मदद मिलेगी. और ये दोनों ही खिलाड़ी और बेहतर होंगे. भज्जी ने काह कि जयसवाल और रिंकू इस स्टेज पर बहुत ही अच्छा कर रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई को दोनों की ही फॉर्म को ज्यादा से ज्यादा भुनाना चाहिए.
स्टार-स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान हरभजन ने कहा कि मेरा विश्वास है कि अगर कोई खिलाड़ी बेहतर कर रहा है, तो वह सिस्टम का हिस्सा बनना चाहिए. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि इन दोनों को सीधे ही भारत की इलेवन में जगह प्रदान कर दी जाए, लेकिन उन्हें इसके नजदीक जरूर लाया जाना चाहिए. अगर ये खिलाड़ी सीनियर टीम के सदस्यों के इर्द-गिर्द रहेंगे, तो निश्चित तौर पर कुछ नया सीखेंगे और बेहतर होंगे.
अपने समय के दिग्गज स्पिनर ने कहा कि मैं समझता हूं कि रिंकू और जयसवाल को खिलाड़ियों के समूह के नजदीक लाने का यह सही समय है. जरूरी है कि इन दोनों को 20-30 खिलाड़ियों के समूह का हिस्सा बनाया जाए. रिंकू और जयसवाल जैसे खिलाड़ियों को यह धारणा हो सकती है कि यह जल्दबाजी है, लेकिन सच कहूं, तो ऐसा नहीं है. ये दोनों पहले से ही इस स्तर पर अच्छा खेल रहे हैं. बेहतर होगा कि दोनों के मौका दिया जाए. अन्यथा देर हो सकती है.
— ये भी पढ़ें —
* मुंबई इंडियंस के जबड़े से मोहसिन खान ने इस अंदाज में छीनी जीत, ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच
* LSG के खिलाफ हार के बाद फूटा MI के कप्तान Rohit Sharma का गुस्सा, इसे बताई हार की बड़ी वजह
[ad_2]
Source link