सड़क दुर्घटनाओ एवं साइबर अपराध को कम करने हेतु पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा यातायात थाना प्रभारी नाथू सिंह रंधा एवं साइबर प्रभारी रितेश खत्री को आम जनता को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया,उक्त आदेश के पालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति के मार्गदर्शन मे यातायात थाना प्रभारी नाथू सिंह रंधा द्वारा आज ग्राम पंचायत बिजासन मे आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देकर, शराब पीकर वाहन न चलाने ,हेलमेट लगाकर वाहन चलाने ,सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने, औवर लोडिंग वाहन न चलाने,तेज गति से वाहान न चलाने तथा रॉन्ग साइड में वाहन ने चलाने , एवं अंधे मोड़ पर वाहन की गति को धीमा करने एवं अपनी साइड में वाहन चलाने के संबंध में जानकारी दी गई तथा साथ ही वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को गुड सेमेरिटन
योजना के तहत ₹5000 पुरस्कार देने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा साइबर सेल प्रभारी रितेश खत्री द्वारा साइबर अपराध लॉटरी लगने का झांसा देकर ,सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ,रूपयो का लालच देकर पैसे ठगना ,फर्जी कॉल कर atm के नंबर , ओटीपी अंगूठे का निशान लेकर, लेकर एवं बैंक खाते से पैसे निकालने फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम फेसबुक के माध्यम से अपने खातों में पैसे डलवाना फर्जी लिंक भेज कर क्लिक कर व्यक्तियों के बैंक खातो से पैसे निकालने आदि