आज मप्र कांग्रेस चैयरमेन शेख अलीम के निर्देश पर इंदौर शहर काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने शहर अध्य्क्ष सुबूर अहमद गौरी के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्ता प्रतिभा पाल जी को रमज़ान माह में मस्जिदों ,इबादतगाहों ,कबिरस्तानो की साफ सफाई और रौशनी के इंतेज़ाम करने को लेकर ज्ञापन दिया ।
इंदौर शहर अल्पसंख्यक विभाग के सोशल मीडिया प्रभारी सलीम पठान ,शहर सचिव शहजाद हुसैन लोहार , वार्ड 2 से अमजद खान ,वार्ड 38 के अध्यक्ष मुबारिक खान , चंदन नगर से मो. शाहिद सुलेमानी और रानीपुरा से हमज़ा खान शामिल हुए …
…