मध्य प्रदेश कांग्रेस
भोपाल|
पूर्व मुख्यमंत्री, राज्य सभा सांसद एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक श्री दिग्विजय सिंह 9 मई से 11 मई 2024 तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया श्री दिग्विजय सिंह गुरूवार 9 मई को सुबह 8.30 बजे कार द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे शिवगढ़, सैलाना पहुंचेंगे और वहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। श्री सिंह दोपहर 3.30 बजे शिवगढ़ से प्रस्थान कर शाम 4 बजे रतलाम पहुंचेंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। श्री सिंह शाम 6 बजे रतलाम से प्रस्थान रात्रि 9.30 बजे बड़वानी पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे।
श्री सिंह दूसरे दिन शुक्रवार 10 मई सुबह 10.30 बजे बड़वानी से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11 बजे राजपुर पहुंचकर वहां जनसंपर्क और रोड-शो करेंगे, तत्पश्चात दोपहर 1 बजे राजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2 बजे राजपुर पहुंचकर महेश्वर पहुंचेगे ओर वहां जनसंपर्क एवं रोड शो करेंगे। शाम 4 बजे महेश्वर से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे शामगढ़ पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
श्री सिंह तीसरे दिन 11 मई, शनिवार को 11.30 शामगढ़ से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे गरोठ पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे, तत्पश्चात दोपहर 1 बजे गरोठ से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे सीतामऊ पहुंचकर वहां आमसभा को संबोधित करेंगे। श्री सिंह दोपहर 3 बजे सीतामऊ से प्रस्थान कर अपरान्ह 4 बजे जावरा पहुंचेंगे और स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। श्री सिंह शाम 5 बजे जावरा से प्रस्थान रात्रि 10 बजे भोपाल पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।