[ad_1]
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर डील को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल रखा है. मस्क जानना चाहते हैं कि ट्विटर पर कितने ‘फेक’ या ‘स्पैम’ या ‘बॉट’ अकाउंट्स हैं. ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने हाल ही में एक लंबा-चौड़ा थ्रेड पोस्ट लिखा है. इस ट्वीट के जरिए अग्रवाल ये समझा रहे हैं कि, ट्विटर कैसे संभावित स्पैम का ‘ह्यूमन रिव्यू’ करता है. एलन ने उस थ्रेड के जवाब में पूछा कि ‘क्या आपने उन्हें कॉल करने की कोशिश की?’ टेस्ला के सीईओ मस्क ने अग्रवाल के पूरे थ्रेड के जवाब में ‘पाइल ऑफ पू’ इमोजी भी ट्वीट किया है. दरअसल, वह चाहते हैं कि ट्विटर से स्पैम का खात्मा हो. एलन मस्क चाहते हैं कि कंपनी खरीदने के बाद ट्विटर में उनके बताए बदलाव हों. हालांकि, फिलहाल ये सौदा खटाई में पड़ गया है, क्योंकि स्पैम यानी बॉट्स को लेकर ट्विटर मैनेजमेंट का रुख एलन को पसंद नहीं आ रहा.
यह भी पढ़ें
यहां देखें ट्वीट
Unfortunately, we don’t believe that this specific estimation can be performed externally, given the critical need to use both public and private information (which we can’t share). Externally, it’s not even possible to know which accounts are counted as mDAUs on any given day.
— Parag Agrawal (@paraga) May 16, 2022
पराग अग्रवाल ने अपने ट्वीट में क्या लिखा था?
पराग अग्रवाल ने दर्जनभर से ज्यादा ट्वीट्स में ‘डेटा, फैक्ट्स और कॉन्टेक्स्ट’ की सहायता से स्पैम के बारे में समझाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि कंपनी रोज 5 लाख से अधिक स्पैम अकाउंट्स को सस्पेंड करती है. हर हफ्ते करोड़ों अकाउंट्स लॉक किए जा रहे हैं. अग्रवाल के मुताबिक, पिछले चार तिमाहियों के आंतरिक अनुमान के अनुसार, स्पैम अकाउंट्स की संख्या कुल यूजरबेस के 5% से ज्यादा नहीं थी.
Let’s talk about spam. And let’s do so with the benefit of data, facts, and context…
— Parag Agrawal (@paraga) May 16, 2022
मस्क का जवाब
पराग अग्रवाल ने एक ट्वीट में लिखा कि किसी भी ट्विटर अकाउंट के ह्यूमन रिव्यू में पब्लिक और प्राइवेट, दोनों तरह के डेटा (आईपी, फोन नंबर, लोकेशन, ब्राउजर, ऑनलाइन एक्टिविटी) का यूज होता है. इसके जवाब में एलन मस्क ने पूछा, क्या आपने उन्हें (यूजर्स) को कॉल करने की कोशिश की है?’ अग्रवाल ने लिखा कि यहां कितने स्पैम अकाउंट्स हैं, इसका अनुमान बाहर से नहीं लगाया जा सकता, इस पर मस्क ने ‘पाइल ऑफ पू’ इमोजी ट्वीट किया.
मस्क ने पराग की सफाई पर जिस तरह से प्रतिक्रिया दी, उससे साफ है कि वह उनकी बातों से संतुष्ट नहीं हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मस्क ट्विटर के स्पैम अकाउंट्स को इस सौदे से बाहर निकलने की वजह बता सकते हैं.
देखें वीडियो- अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और शनाया कपूर ने साथ बिताया क्वालिटी टाइम
[ad_2]
Source link