पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व व दिशा निर्देश में बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु जिले में चलाया जा रहा है *”ऑपरेशन मुस्कान”* ।
दिनांक 27.09.2024 को प्रातः 05.30 बजे सेंधवा रोड निवाली रोड किनारे पैदल- पैदल एक अज्ञात बच्ची जिसकी उम्र करीबन 6-7 साल की रोते हुए मिली जिसे साथ लेकर थाने आये बाद बच्ची की फोटो लोकल व्हाट्सएप ग्रुप शेयर किया व आस पास कस्बे मे फोटो को दिखाते बच्चे के पिता अशोक पिता कालुसिग कन्नौजे जाति बारेला उम्र 27 साल व दादा कालुसिग पिता कहारीय कन्नौजे जाति बारेला उम्र 50 साल दोनो निवासी झरीमाता पटेल फल्या के थाने आए जिन्हे देखकर बच्ची रोने लगी और रोते हुए उनके पास चली गई एवं अशोक से बच्ची का नाम पता पुछते जिसने बच्ची का नाम सनिया पिता अशोक कन्नौजे जाति बारेला उम्र 07 साल निवासी पटेल फल्या झरीमाता की होना बताया एवं बच्ची से उन दोनो के संबंध मे पुछते अशोक को पिता व कालुसिंग को दादा होना बताया बच्ची को सेंधवा रोड स्थित पवन सर के होस्टल मे पढाई के लिए रखा हुआ था। बच्ची बहार घुमते हुए रास्ता भटक गई जिसे समझाई देकर पिता अशोक कन्नौजे व दादा कालुसिंग कन्नौजे के जिम्मे की गई।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि. रामकृष्ण लौवंशी , प्रआर. 58 सुनिल महाजन , आरक्षक 359 अनिल किराडे,आर 283 राजेश का सहरानीय भूमिका रही है।
*यहां यह उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत 01 जनवरी 2024 से अब कुल 132बालिकाएं एवं 7 बालक को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है।*